कलर्स का शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में मशहूर सेलेब्स कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस इस शो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये काफी ट्रेंड भी कर रहा है। अब हाल ही के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा। सभी कंटेस्टेंट्स को टीम अंकिता और टीम रुबीना के बीच बांट दिया गया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: एडवांस बुकिंग में ‘सिकंदर’ के खाते में आए करोड़ों, क्या सलमान खान की मूवी बनेगी ब्लॉकबस्टर?
दो टीम में बंटे कंटेस्टेंट्स
शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांट दिया गया है। एक टीम की कैप्टन रुबीना दिलैक हैं तो वहीं दूसरी टीम की कैप्टन अंकिता लोखंडे हैं। रुबीना की टीम के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस टीम में कृष्णा, सुदेश, करण, कश्मीरा और विक्की हैं। वहीं दूसरी ओर अंकिता की टीम में राहुल, मन्नारा, समर्थ, एल्विश और अभिषेक हैं।
शो में होगा कव्वाली कॉम्पिटिशन
अपकमिंग एपिसोड में शो में ईद का सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है। दो टीम में बंटे कंटेस्टेंट्स के बीच कव्वाली कॉम्पीटिशन भी देखने को मिलेगा। वहीं दोनों टीम कुकिंग बैटल भी करती नजर आएंगी। पहली चुनौती में कंटेस्टेंट्स को इटैलियन तिरामिसू के साथ दिल के आकार का पिनाटा बनाना होगा। वहीं दूसरे चैलेंज में कंटेस्टेंट्स को पत्थर वाले सूरन शम्मी कबाब बनाकर तैयार करने होंगे।
शो में एक और सरप्राइज
टीम अंकिता और टीम रुबीना के बीच ये चैलेंज देखने में वाकई काफी मजा आने वाला है। वहीं शो में सीरियल मन्नत के सितारे भी नजर आने वाले हैं। अदनान खान और आयशा सिंह शो में एक शानदार एंट्री करेंगे। इस बीच अदनान और आयशा गाजर का हलवा बनाते हुए भी नजर आएंगे। इसके लिए शेफ हरपाल सिंह सोखी उन्हें ‘जुबान की हो गई बल्ले-बल्ले’ भी बोलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के राम मंदिर वाली घड़ी पहनने पर विवाद, एक्टर पर भड़क उठे मौलाना