Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी का चर्चित कुकिंग शो लाफ्टरशेफ सीजन 2 इस समय सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें सेलेब्स अपनी खाना बनाने का नमूना दिखाते हैं और लोगों को हंसाते भी हैं। ‘लाफ्टरशेफ सीजन 2’ को लेकर बीते दिनों खबरें सामने आई थीं कि छोटे भाईजान फेम अब्दु रोजिक ने रमजान के चलते शो को अलविदा कह दिया है। अब्दु की जगह करण कुंद्रा लेने वाले हैं, लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, करण उनकी जगह नहीं लेने वाले हैं, आइए बताते हैं कि पूरा सच क्या है।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 Jaipur: औरत के साथ Kriti Sanon के गार्ड ने की ये हरकत, वीडियो देख गुस्साए यूजर्स
अब्दु रोजिक ने मारा यू-टर्न? (Laughter Chefs 2)
जहां अभी तक कहा जा रहा था कि अब्दु ने रमजान के चलते शो को अलविदा कहा है और उनकी जगह करण कुंद्रा आने वाले हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे भाईजान के शो छोड़ने की अटकलों के बीच मास्टरशेफ सीजन 2 ने पुष्टि की है कि परिवार के साथ रमजान मनाने के बाद अब्दु ने शो की शूटिंग दोबारा से शुरू कर दी है। रिपोर्ट की मानें तो प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि इन अफवाहों पर फुल स्टाप लगाते हुए, अब्दु ने फिर से लाफ्टरशेफ सीजन 2 की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है।
करण कुंद्रा के फैंस का टूटा दिल
इंडिया फोरम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दु रोजिक की जगह करण कुंद्रा की लाफ्टरशेफ सीजन 2 में एंट्री होने का दावा किया गया था। मगर अब अब्दु की वापसी की खबर ने करण के फैंस का दिल तोड़ दिया है। बता दें कि करण कु्द्रा को सीजन 1 में दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और इस सीजन में उनकी एंट्री की खबर से फैंस काफी खुश हो गए थे, मगर अब लग रहा है कि ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि अब्दु ने दोबारा शूटिंग स्टार्ट कर दी है।
एल्विश संग अब्दु की जोड़ी
गौरतलब है कि कॉमेडियन भारती सिंह के शोलाफ्टरशेफ सीजन 2 बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव के साथ एक टीम बनाया गया है। एल्विश और अब्दु की जोड़ी शो में अच्छा कर रही है और इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों से भी प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 Jaipur: शाहिद कपूर के गले मिलीं करीना कपूर, वीडियो देख यूजर्स बोले- जब वी मेट 2