Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। वो कोई और नहीं बल्कि ‘ये रिश्ता कया कहलाता है’ फेम लता सभरवाल हैं। पति से तालाक लेने के बाद अब एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ में नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
शो में करेंगी रिश्ता का खुलासा?
वहीं बता दें एक्ट्रेस ने अपने पति संजीव सेठ से तलाक ले लिया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में दोनों को साथ देखा गया था। वहीं जब उनका तलाक हुआ तो सोशल मीडिया पर ये खबरें काफी वायरल हुई थीं। हालांकि दोनों ने तलाक के बीच की अपनी असली वजह रिवील नहीं की थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस बिग बॉस में आने के बाद अपने रिश्ते के पीछे का सच बता सकती हैं। वहीं एक और कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आया है जो ट्रेटर्स में भी नजर आ चुके हैं वो कोई और नहीं बल्कि आशीष विद्यार्थी हैं।
यह भी पढ़ें: बॉडी शेमिंग से जब हार मान बैठी थी ये मशहूर सिंगर, भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया खौफनाक किस्सा