Lalit Manchanda Passed Away: सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर ललित मनचंदा की निधन हो गया है। ललित मनचंदा ने 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित उनके भाई के घर में निधन हो गया। पुलिस के मुताबिक, एक्टर ललित मनचंदा ने सुसाइड किया है। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके जानने वाले हर शख्स को गहरा सदमा पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं सजल मलिक? पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर जिनका प्राइवेट वीडियो हुआ लीक
ललित मनचंदा ने किया सुसाइड
‘इंडिया मोस्ट वांटेड’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर ललित मनचंदा ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारवालों ने पुलिस को बताया है कि एक्टर रविवार रात को अपने कमरे में सोने गए थे और सोमवार सुबह वो बाहर नहीं आए। जब परिजन उनके कमरे में गए, तो वो पंखे से लटके हुए थे।
एक्टर का हुआ अंतिम संस्कार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हालांकि शव को वापस परिजनों को सौंप दिया गया था और सोमवार को एक्टर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि ललित मनचंदा टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड मूवीज में भी काम कर चुके थे और वो कुछ महीने पहले ही मुंबई से मेरठ अपने भाई के घर पहुंचे थे।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे एक्टर
बताया जा रहा है कि एक्टर ललित मनचंदा की आर्थिक हालत भी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी और इसे साथ ही वो मानसिक तनाव से भी जूझ रहे थे। 10 साल तक मुंबई में ही रहकर काम करने बाद 6 महीने पहले ही वो मेरठ शिफ्ट हुए थे, लेकिन 21 अप्रैल को उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें: मैरिज एनिवर्सरी पर पापा बने साउथ एक्टर, शादी के 4 साल बाद घर आई बेटी