मुंबई में एक फैशन शो के कई मोमेंट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक‘लापता लेडीज’ फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल का भी वीडियो सामने आया है जिसपर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। दरअसल उन्होंने रैंप वॉक करते हुए अचानक अपनी वॉक रोक दी और मंच के सामने बैठीं दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी को सम्मान देने के लिए उनके पास जा पहुंचीं। उन्होंने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया, जिससे हेमा जी भी भावुक हो उठीं। इसके साथ ही उन्होंने सुष्मिता सेन के पास जाकर उनके गले लगकर मुलाकात की।
हेमा मालिनी ने नितांशी को दिया आशीर्वाद
वायरल वीडियो में हेमा मालिनी ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। इसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। नितांशी ने उनके पास जाकर जब पैर छुए तो वह इस सम्मान से बेहद खुश हो गईं। उन्होंने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए एक्ट्रेस को आशीर्वाद दिया और अपने सीने पर हाथ रखकर उनके इस संस्कारी भाव को सराहा। इस दौरान वह खुशी के साथ ही काफी भावुक भी नजर आईं।
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन को गले लगाकर जताया सम्मान
हेमा मालिनी से आशीर्वाद लेने के बाद नितांशी आगे बढ़ीं और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को गले लगाकर उनका अभिवादन किया। दोनों के बीच कुछ पल की बातचीत भी हुई, और सुष्मिता ने भी ताली बजाकर नितांशी की सराहना की। इसके बाद नितांशी ने एक्ट्रेस के पास बैठे लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।
वीडियो ने सोशल मीडिया पर जीता दिल
इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग नितांशी के इस विनम्र व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैशन शो में जहां ग्लैमर और स्टाइल की भरमार होती है, वहीं नितांशी ने अपने संस्कारों और बड़ों के प्रति सम्मान से सबका दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: इमरान हाशमी ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, बोले- ‘दोस्ती’ सिर्फ ग्लैमर तक सीमित…
कौन हैं नितांशी गोयल?
नितांशी को हाल ही में ‘लापता लेडीज’ फिल्म में उनके फूल के किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया था और इसमें प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन जैसे स्टार्स भी शामिल थे। यह फिल्म मार्च 2024 में रिलीज हुई थी और ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भी बनी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक सभी प्लेटफॉर्म में सफल रही। फिल्म में किरदार निभाने वाले स्टार्स ने भी अलग-अलग कैटेगरी में की अवॉर्ड्स जीते हैं।
यह भी पढे़ं: Sunny Deol Net Worth: महंगी कारें, आलीशान बंगले से लेकर धांसू फिल्मों तक, ‘जाट’ एक्टर सनी देओल की रॉयल लाइफ