बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल दशकों से अपने एक्शन अवतार और दमदार डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों पर राज करते आए हैं। साल 2023 में ‘गदर 2’ की रिलीज के साथ उन्होंने धमाकेदार वापसी की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए सुपरहिट साबित हुई। अब अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर एक बार फिर से वापसी की है। इसी बीच आइए जानते हैं कि कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल?
सनी देओल की नेटवर्थ कितनी?
लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल की कुल संपत्ति लगभग 120 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह एक फिल्म के लिए करीब 5-6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। इसके अलावा वह अपने प्रोडक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और अन्य वेंचर्स से भी मोटी कमाई करते हैं।
View this post on Instagram
एक्टर आलीशान बंगला और लग्जरी कारों के हैं शौकीन
सनी देओल का मुंबई के पॉश एरिया मालाबार हिल में एक शानदार बंगला है। इस बंगले में जिम, गार्डन, डाइनिंग एरिया, और यहां तक कि हेलीपैड भी मौजूद है। वह अपने परिवार के साथ यहां एक रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं। कारों का बात करें तो उनके गैराज में रेंज रोवर और ऑडी A-8 जैसी कई लग्जरी कारें शामिल हैं। महंगी गाड़ियां उनकी स्टाइल और शौक को बखूबी दर्शाती हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: इमरान हाशमी ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, बोले- ‘दोस्ती’ सिर्फ ग्लैमर तक सीमित…
इन बड़ी फिल्मों में दिखेंगे ‘जाट’ एक्टर
साल 2025 सनी देओल के फैंस के लिए खास होने वाला है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बाद सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे। इस वॉर ड्रामा में उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स भी शामिल होंगे। ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह ‘लाहौर 1947’ और ‘रामायण’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
यह भी पढे़ं: ‘बेटे के कैंसर से एक झटके में बदली दुनिया’, पॉडकास्ट में छलका इमरान हाशमी का दर्द