Ruhi Chaturvedi Trolled: छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ को लोग काफी ज्यादा देखना पसंद करते हैं और इस सीरियल की स्टारकास्ट भी लोगों को बहुत पसंद है। श्रद्धा आर्या से लेकर धीरज धूपर तक इसके हर किरदार को लोगों ने प्यार दिया है और इन्हीं में एक ‘शर्लिन’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी का भी है, जिन्होंने कुछ समय पहले ही बेटी को जन्म दिया है। रूही ने 19 फरवरी को पोस्ट कर अपनी बेटी का नाम रिवील किया है, मगर बेटी का नाम बताने के बाद वो नेटिजन्स के निशाने पर जरूर आ गई हैं।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora के बाद किसे डेट कर रहे हैं Arjun Kapoor? कॉमेडियन ने बताया सच
रूही ने रिवील किया बेटी का नाम
टीवी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है। इसके अलावा ही उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम भी रिवील कर दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस रातोंरात चर्चा में आ गई हैं। सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की रूही ने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ रूही सैनीयोल’ रखा है, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है, जिसके साथ उन्होंने अपना और अपने पति शिवेंद्र सैनीयोल का सरनेम जोड़ा है।
क्यों ट्रोल हो रही हैं रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi Trolled)
दरअसल, रूही ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है, जो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी का भी नाम है। इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं और उनको ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सेम-सेम दीपिका पादुकोण की बेटी का नाम भी यही है’, दूसरे यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘दीपिका की बदौलत दुआ नाम बहुत लोकप्रिय हो गया है।’
यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘दीपिका की बेटी का नाम दुआ है और अब आपकी बेटी का नाम भी दुआ है’, तो एक यूजर ने लिखा, ‘जब आपका अगला बच्चा हो तो कृपया उसका नाम राहा, वामिका, लारा, मालती, देवी रखें और अगर लड़का उसका नाम अकाय, अहान, तैमूर, जेह, आर्यन, अबराम रखे।’ तो एक और यूजर ने कहा, ‘दीपिका के बच्चे का नाम कॉपी पेस्ट कर दिया।’
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Monalisa की असली उम्र कितनी? अभी कहां-किसके साथ, सनोज मिश्रा ने किया रिवील