कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जब से महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी की है, तभी से वो कंट्रोवर्सी में बने हुए हैं। कामरा के शिंदे को ‘गद्दार’ कहने पर शिवसेना के कार्यकर्ता बुरी तरह से भड़क गए थे और कॉमेडियन के स्टूडियो पर तोड़फोड़ भी गई थी। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खूब प्रदर्शन किया था और कुणाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी। एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी कंट्रोवर्सी के बाद अब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक नया गाना पोस्ट किया है, जिसमें हैबीटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ का जिक्र किया।
यह भी पढ़ें: कौन है एक्टर कैविट चेतिन गुनर? क्रिकेटर विराट कोहली के लगते हैं कार्बन कॉपी
कुणाल कामरा का नया वीडियो
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनका एक नया पैरोडी सॉन्ग है। अपने नए गाने के जरिए कुणाल हैबीटेट क्लब में तोड़फोड़ की आलोचना कर रहे हैं। कुणाल कामरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें गुस्साई भीड़ द्वारा द हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़, उनके पोस्टर जलाना और उनके लिए अपशब्द कहना दिखाया गया है। कुणाल का नया गाना ‘हम होंगे कामयाब’ ट्रैक का पैरोडी है, लेकिन कॉमेडियन ने इसे ‘हम होंगे कंगाल’ के तौर पर गाया है।
‘हम होंगे कंगाल’ नया पैरोडी सॉन्ग
वीडियो की शुरुआत में कुणाल कामरा काली टी-शर्ट पहने स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं और वो गाना गाने से पहले दर्शकों से कहते हैं, ‘विकसित भारत का एक और एंथम।’ इसके बाद गाना शुरू होता है, ‘हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन…मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन…’
यूजर्स कर रहे कमेंट
कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई ने पहले गाना बनाया… गुंडों ने म्यूजिक वीडियो बनाया!!!’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं उससे भी ज्यादा उसके लिए डरा हुआ हूं।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये देखने के बाद शिवसेना वाले अपने दफ्तरों में तोड़फोड़ करेंगे।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘उन्होंने साबित कर दिया कि वह हर समय सही थे।’ तो एक ने बोला, ‘कुणाल कामरा, आग में पेट्रोल डालते हुए!’ एक शख्स ने लिखा, ‘पहले ऑडियो रिलीज़ हुआ फिर वीडियो शूट हुआ।’
यह भी पढ़ें: Sonu Sood की वाइफ सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, चकनाचूर हुई कार