कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने मुंबई शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक बनाने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। शिंदे के खिलाफ शो में गाना गाने के लिए उनकी खूब आलोचना की जा रही है। शिवसैनिकों ने तो जहां कामरा का शो फिल्माया गया था वहां जाकर तोड़-फोड़ तक कर दी। साथ ही मुंबई में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। वहीं अब कामरा ने विवाद पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एकनाथ शिंदे से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। साथ ही अपने अपकमिंग शो का भी ऐलान कर दिया है और जगह भी रिवील कर दी है। आइए आपको भी बताते हैं कॉमेडियन ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: अथिया-राहुल ने किया बेबी गर्ल का वेलकम, तो बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के घर भी गूंजी बेटे की किलकारी
इंस्टाग्राम पर जारी किया बयान
कॉमेडियन ने विवाद के दौरान देर रात एक बयान जारी किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ करने के लिए शिवसैनिकों की खूब आलोचना की। साथ ही उन्होंने कहा, ‘हैबिटेट क्लब मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं हैं वो सिर्फ एक मंच है। मेरी कॉमेडी से परेशान होकर क्लब में जाकर तोड़फोड़ करना बेहद मूखर्तापूर्ण काम है।’
माफी न मांगने की कही बात
विवाद पर उनको मिल रही धमकी पर उन्होंने कहा कि हम कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र हैं। और जहां तक मुझे पता है कि हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है। मैं अपने खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई के लिए अदालतों और पुलिस का सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा क्योंकि मैंने वही कहा है जो अजित पवार (पहले उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (दूसरे उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं बिस्तर के नीचे छुपकर ये तमाशा देखने वालों में से नहीं हूं।
अगले शो का किया ऐलान
वहीं कॉमेडियन ने अपने अगले शो के बारे में भी बात की। कामरा ने अपने अपकमिंग शो की जगह भी रिवील की है। उन्होंने कहा कि शायद मैं अब अपने अगले शो के लिए एल्फिन्स्टन ब्रिज या मुंबई में किसी अन्य जगह को चुनूंगा। इसे शीघ्र ध्वस्त करने की आवश्यकता है। बता दें विवाद तब खड़ा हुआ जब कॉमेडियन ने अपने नया भारत शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का मॉडिफाइड गाना गाया।
यह भी पढ़ें: ‘हम कभी भी…’ इमरान हाशमी ने जन्नत को-स्टार जावेद शेख के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी