Kumar Vishwas: भारत के सबसे मशहूर कवि कुमार विश्वास के घर से खुशखबरी आई है, उनकी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी की सारे रस्में पिछोला झील किनारे सितारा होटल लीला पैलेस में हुई है। कुमार विश्वास की बेटी की शादी की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर कुमार विश्वास ने किसे अपना दामाद बनाया है।
कौन है पवित्र खंडेलवाल ? (Kumar Vishwas)
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट और फैशन मार्केटिंग की पढ़ाई की। अग्रता और उनके पति की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुमार विश्वास की बेटी अग्रता के पति का नाम पवित्र खंडेलवाल है, जो एक सक्सेफुल करोड़पति बिजनेसमैन हैं। बिजनेस की दुनिया में कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स में काम कर रही हैं और वे लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पवित्र ने अपने बिजनेस स्किल्स के दम पर खुद को स्थापित किया है।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 या Dabba Cartel! OTT पर कौन बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 लिस्ट