Monday, 22 December, 2025

---विज्ञापन---

50 करोड़ का मानहानि केस! कुमार सानू की Ex-वाइफ का छलका दर्द, बोलीं- ‘प्यार नहीं तो प्रताड़ित भी मत करो’

Kumar Sanu Rita Bhattacharya Controversy: बॉलीवुड के जाने माने गायक कुमार सानू इन दिनों काफी चर्चाओं में आ गए हैं और चर्चाओं में आने का कारण उनकी पर्सनल लाइफ है. दरअसल उन्होंने अपनी एक्स वाइफ पर मानहानि का केस किया है. इसके बाद एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Kumar Sanu Defamation Case

Kumar Sanu Defamation Case: मशहूर सिंगर कुमार सानू और उनकी Ex वाइफ रीता भट्टाचार्य के बीच का पुराना विवाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है. हालांकि यह विवाद अब सिर्फ चर्चाओं तक नहीं रहा है, बल्कि कोर्ट तक पहुंचने जा रहा है. जहां सानू ने रीता भट्टाचार्य पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. सिंगर ने आरोप लगाया है कि रीता और उनका परिवार सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत बातें करके उनकी छवि खराब कर रहा है. हालांकि इस विवाद पर अब रीता भट्टाचार्य ने चुप्पी तोड़ते हुए केस की हकीकत बताई है. एक्स वाइफ ने दावा किया है कि सानू ने उनके खिलाफ 30 लाख नहीं, बल्कि 50 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया है.

कुमार सानू ने क्यों किया मानहानि केस?

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुमार सानू और उनकी Ex वाइफ रीता भट्टाचार्य चर्चाओं में और अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. बता दें कि दोनों को रिश्ता तो काफी लंबे समय पहले ही खत्म हो चुका था, लेकिन अब दोनों की मुलाकात कोर्ट में होगी. कुमार सानू का कहना है कि रीता सोशल मीडिया पर गलत तरीके की बातें कर रही हैं और हाल ही में जो इंटरव्यू दिए हैं, वो भी उनकी छवि को खराब कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में रीता ने सानू के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान न तो उन्हें सही से खाना देते थे और न ही सही बर्ताव करते थे. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगया कि सानू ने इलाज के लिए भी मना कर दिया था. हालांकि सिंगर की टीम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया था कि इनसे सिंगर की छवि खराब हो रही है.

रीता ने की सानू से अपील

कुमार सानू के मानहानि केस पर रीता ने जवाब दिया कि वो उन्हें कोर्ट में देख लेगी. उन्होंने आगे यह भी कहा, “मैं उन्हें कोर्ट में देख लूंगी और मैं सानू से हाथ जोड़कर बस यही विनती करूंगी कि कम से कम एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करें और मेरे तीन बच्चों के पिता बनें. अगर आप हमसे प्यार नहीं कर सकते, तो कम से कम हमें परेशान और प्रताड़ित करना तो बंद कर दें.”

24 साल पहले हुआ था दोनों का तलाक

कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य की शादी 1986 में हुई थी और 2001 में दोनों के बीच तलाक हो गया था. यानी दोनों का तलाक हुए करीब 24 साल बीत गए हैं. बता दें कि जब ये तलाक हुआ था तो समझौते में यह साफ लिखा था कि दोनों में से कोई भी एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाएगा. हालांकि रीता की तरफ से आरोप लगाए गए हैं.

First published on: Dec 22, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.