Kumar Sanu Ex Wife Rita Bhattacharya Accused Him of Torture During Pregnancy: कुमार सानू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कभी अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य से अलग होने की वजह से, तो कभी बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के साथ अफेयर की खबरों को लेकर उनका नाम चर्चा में बना रहता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनकी एक्स वाइफ ने खुलासा किया कि जब वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं, उस दौरान सिंगर के परिवार ने उन्हें काफी टॉर्चर किया था.
रीता भट्टाचार्य ने कुमार सानू को बनाया है
रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में फिल्म विंडो के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा कि कुमार सानू को इस मुकाम तक पहुंचाने वाली वह खुद हैं. वह एक बेहतरीन सिंगर हैं, लेकिन इंसान के तौर पर बिल्कुल अच्छे नहीं हैं. रीता के मुताबिक, उनके बारे में जितनी कम बात की जाए, उतना ही सही रहेगा. उनका यह भी कहना है कि कुमार सानू अपने करियर को लेकर कभी मेहनती या आगे बढ़ने की चाहत रखने वाले इंसान नहीं थे. कुमार सानू का सिंगर बनना रीता का सपना था. उन्होंने उनके इस काम के लिए मोटिवेट किया. आगे रीता कहती हैं कि उनकी मदद से ही कुमार सानू आज कुमार सानू बने हैं. लेकिन फिल्म ‘आशिकी’ से सक्सेस मिलने के बाद वह बदल गए.
क्या कुमार सानू झूठी कहानी बताते हैं?
रीता बताती हैं कि जब वे मुंबई आए थे, तब उनके पास कुछ भी नहीं था, यहां तक कि आने-जाने का साधन भी नहीं था. उन दिनों कुमार सानू लुंगी पहनते थे और वह लोग जमीन पर बिना पंखे के सोते थे. कुमार सानू हमेशा यह झूठ बोलते हैं कि उनके परिवार ने उन्हें मुंबई भेजा था. रीता कहती हैं कि अगर कुमार सानू किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते, तो वह उस सवाल छोड़ दें, लेकिन उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए. इस वजह से अब उनके तीनों बच्चों ने यह फैसला किया है कि रीता को सच बोलना चाहिए.
कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक
रीता ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह कुमार सानू से अलग होंगी. उन्होंने कहा कि जब वह तीसरी बार प्रेग्नेंट थी, तब सानू ने उन पर क्रूरता का इल्जाम लगाया और उन्हें कोर्ट ले गए. उन्होंने बताया कि यह सब जब हो रहा था उस दौरान उनके पिता की मौत हो गई थी और यह सब उनके लिए बहुत मुश्किल था. रीता का कहना है कि उनके साथ साथ उनका परिवार भी काफी हैरान था क्योंकि कुमार सानू ने एक साल पहले एक बड़ी पार्टी की थी जहां उन्होंने अपने सक्सेस्फुल होने की वजह रीता को बताया था. इसके बावजूद सानू ने उनके खिलाफ कोर्ट में केस किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान कुमार सानू का अफेयर भी था जो अब जाकर सबके सामने आया है.
घर में किया टॉर्चर
रीता ने आगे बताया कि उन्हें घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, यहां तक कि वह पार्लर भी नहीं जा सकती थीं. जब वह तीसरी बार प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें सही से खाना भी नहीं मिलता था. एक बार कुमार सानू और उनके परिवार ने बाहर जाते समय किचन में ताला लगा दिया था, जिसके बाद उन्होंने गार्ड से कहकर चावल मंगवाए और खुद के लिए खाना बनाया. रीता कहती हैं कि ऐसे लोगों को इंसान कहना बिल्कुल गलत है. रीता कहती हैं कि वह कभी कुमार सानू से आमने-सामने होकर तलाक की असली वजह नहीं पूछ पाईं। इसलिए वह चाहती हैं कि मरने से पहले एक बार वह उनसे इसकी वजह पूछ सकें