Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी के कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी इमोशनल करने वाला है। जहां ये शो लोगों को हमेशा हंसाता रहता है, लेकिन इस बार शो में सभी कंटेस्टेंट्स की मदर्स आने वाली हैं और शो में काफी भावुक सीन देखने को मिलने वाले हैं, जिसकी एक झलक पहले ही सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी मुंहबोली मां को देखकर इमोशनल हो जाते हैं और एक पुराना किस्सा सुनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam ने क्यों कराई लिप सर्जरी? यूट्यूबर का बदला हुलिया, न्यू लुक देख फैंस शॉक्ड
2 साल की उम्र में मां को खोया
एक्टर गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में खुलासा किया है कि जब वो महज 2 साल के थे, तब उनकी मां का निधन हो गया था। उनकी मां की मौत के बाद गीता आंटी, जो उनकी मां की बेस्टफ्रेंड थीं, उन्होंने उनको और उनकी छोटी बहन आरती को पाला है। आरती को गीता ने गोद लिया था और इसी वजह से आरती का सरनेम सिंह है। इस दौरान कॉमेडियन ने गीता आंटी को दोस्ती की सच्ची मिसाल बताया।
कृष्णा अभिषेक हुई इमोशनल
सामने आए इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक के साथ उनकी मुंहबोली मां गीता और वाइफ कश्मीरा शाह खड़े दिखाई दे रहे हैं। तभी कृष्णा अभिषेक नम आंखों से बोलते हैं, ‘जब मैं दो साल का था, मेरी मां का निधन हो गया था। गीता आंटी ने मेरी मां को वादा किया था, तुम्हारे बच्चों को मैं बड़ा करूंगी। जब आरती की अभी शादी हुई थी, तब उन्होंने कहा कि मैंने अपना वादा किया।’ आखिरी बात को बोलते हुए कृष्णा अभिषेक की आंखों से आंसू भी निकल जाते हैं।
गीता आंटी को बताया दोस्ती की मिसाल
एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने बोलते हुए अपनी मुंहबोली मां गीता को साइड से गले लगाया और कहा, ‘दोस्ती की असली मिसाल।’ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की ये बात सुनकर ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के कंटेस्टेंट्स अली गोनी, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक भी इमोशनल हो गए।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर का खतरनाक एक्सीडेंट, सिंगर पवनदीप राजन को आई गंभीर चोटें