India’s Got Latent Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अपने विवादित कंटेंट को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इसी वजह से शो को काफी ट्रोलिंग का समाना भी करना पड़ा है। बता दें कि पहले ही शो के एक कंटेस्टेंट पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब दूसरा ममला भी काफी ट्रेंड कर रहा है जिसपर ट्रेड एनालिस्ट केआरके ने वीडियो शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से एफआईआर की मांग की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
क्यों ट्रोल हो रहा समय रैना का शो?
यूट्यूब के चर्चित कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें लोग ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जानते हैं, एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। दरअसल, रणवीर हाल ही में यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक कंटेस्टेंट से काफी आपत्तिजनक सवाल पूछते नजर आए। उन्होंने पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप एक बार इसमें शामिल हो जाएंगे और फिर हमेशा के लिए इसे बंद कर देंगे?” रणवीर का यह सवाल सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद अश्लील और बेतुका लगा, जिसके बाद वह जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं।
KRK ने FIR की उठाई मांग
रणवीर अल्लाहबादिया के इस विवादित बयान को लेकर फिल्म क्रिटिक और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी कमाल आर खान KRK ने FIR की मांग उठाई है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, “मुझे चाहिए @मुंबईपुलिस इन लोगों के खिलाफ मेरी तरफ से FIR दर्ज करने के लिए। मुझे यकीन है कि इस तरह के पॉर्न को रोकने के लिए कोई कानून मौजूद है। अगर पुलिस राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर सकती है तो इन लोगों को क्यों नहीं?” KRK के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
I want @MumbaiPolice to file a FIR from my side against these people. I am sure, there is a law available to stop such a porn. If police can arrest Raj Kundra, so why not these people? pic.twitter.com/assgh8Lp8l
— KRK (@kamaalrkhan) February 9, 2025
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam BO Collection Day 3: फिल्म ने एक बार फिर तोड़े रिकॉर्ड्स, तीन दिनों में हुई चौंकाने वाली कमाई
View this post on Instagram
पहले इस कंटेस्टेंट पर दर्ज हुई एफआईआर
कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के एक कंटेस्टेंट जेस्सी ने अरुणाचल प्रदेश अपने ही राज्य को लेकर मजाकिया अंदाज में एक विवादित बयान दे दिया था, जिससे बवाल मच गया। हालांकि, उनके जोक्स पर शो में खूब ठहाके लगे, लेकिन कई लोगों को यह मजाक पसंद नहीं आया, जिसके बाद वह आलोचनाओं और कानूनी विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। जब समय रैना ने जेस्सी से पूछा कि क्या उन्होंने कुत्ते का मांस खाया है, तो उन्होंने इनकार किया लेकिन कहा कि अरुणाचल प्रदेश में कुछ लोग इसे खाते हैं। उन्होंने आगे जोड़ा कि उनके कुछ दोस्त कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा लेते हैं।
“Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?”
Meet the perverted creators who are shaping our country’s creative economy. I am sure each one has a following of millions.
This content is not designated as… https://t.co/UjwKyPIhJQ— Neelesh Misra (@neeleshmisra) February 9, 2025
रणवीर और समय रैना की चुप्पी
अब तक इस पूरे विवाद पर रणवीर अल्लाहबादिया की कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। वहीं, समय रैना ने अपने चैनल से उस वीडियो को डिलीट कर दिया है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #BoycottBeerBiceps ट्रेंड करने लगा। कई यूजर्स ने रणवीर पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने का आरोप लगाया और उनके शो को बैन करने की मांग की। लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और KRK समेत फेमस लेखक और गीतकार नीलेश मिश्रा कई लोग भी शो के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Box Office Collection: कमाई को तरसी ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन