Kota Factory: नेटफ्लिक्स (Netflix) की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ (Kota Factory) को लेकर लोगों में बज बना हुआ है। इस सीरीज का सीजन 20 जून (Kota Factory Release Date) को स्ट्रीम हो जाएगा। जीतू भैया वाले इस शो में हर कैरेक्टर ने दिल जीता है। जब से नए सीजन का ट्रेलर सामने आया है लोगों की बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है, अब बढ़े भी क्यों ने शो है ही इतना शानदार। हाल ही में हुए एक पॉडकास्ट में कोटा फैक्ट्री की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की सभी ने अपने-अपने किस्से शेयर किए तो एक दूसरे की पोल भी खोली। वहीं बातों बातों में जीतू भैया रंजन को मास्टरबेसन को लेकर कुछ ऐसा कह गए कि सभी हैरान रहे गए। आइए आपको भी बताते हैं कोटा फैक्ट्री की स्टारकास्ट के फर्स्ट क्रश से लेकर उनके गर्ल्स को प्रपोज करने तक के किस्से…
मास्टरबेशन को लेकर क्या बोल गए जीतू भैया
पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप कहीं अटके तो रंजन बोलता है कि अटके तो नहीं हां जीतू भैया ने कहा था कि जो चाहिए उसके लिए भीख मत मांग छीन ले। तभी जीतू भैया बोलते हैं कि मुझे लगा है की तू मास्टरबेसन एपिसोड से गुजरा है। ये सुन सभी हंसने लगते हैं, तो रंजन भी मौके पर चौक्का मारते हुए बोल देता है कि मुझे लगा कि आप गर्लफ्रेंड वाली एडवाइज दोगे।
पहले क्रश का खुला राज
पॉडकास्ट में ही स्टारकास्ट के फर्स्ट क्रश की पोल भी खुली। जब पूछा गया कि आपको कौन सी एज में प्यार हुआ था और पहला प्यार कौन था या क्रश कौन था? रोज ने बताया कि उसे इंग्लिश टीचर पर क्रश था, तो किसी ने बताया कि उसे स्कूल में ही क्रश हो गया था।
रंजन ने भी बताया कि उसे कोटा में एक लड़की से प्यार तो हुआ लेकिन उसने अपने प्यार का इजहार लास्ट ईयर में किया जब उसके जाने का समय हो गया।
कोटा में डेटिंग का अलग है फंडा
यंग एज में इश्क होना या क्रश होना आम बात है। अब ये भी जान लो कि कोटा में डेटिंग का क्या फंडा है। जीतू भैया ने बताया कि वहां पर डेटिंग का सबसे अलग अंदाज है, दूर बने गर्ल्स हॉस्टल की खिड़कियों पर टॉर्च की लाइट मारी जाती है। बस इतना ही रोमांस होता है वहां, और फिर वो लड़कियां फोन हिला देती हैं बस हो गया रोमांस।
यह भी पढ़ें: एक सीन के लिए उतारे कपड़े, किसिंग सीन से मचाया कोहराम