बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक तरफ अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं दूसरी ओर वह मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। यह पल कियारा के लिए बेहद खास है, क्योंकि वह प्रेग्नेंसी के दौरान भी इंटरनेशनल फैशन इवेंट में भारत को प्रेजेंट करेंगी। इसी इवेंट में फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ भी पहली बार परफॉर्म करते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स की झलकियों ने पहले ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
न्यूयॉर्क पहुंचते ही शेयर की पहली तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ग्लोबल फैशन इवेंट से पहले कियारा न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने होटल रूम की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है। एक्ट्रेस ने जिस फोटो को शेयर किया है उसमें एक खूबसूरती से सजा हुआ टेबल नजर आ रहा है, जिस पर गुलाबी गुलाब, चॉकलेट्स और एक छोटा-सा केक रखा है। यह केक एक डॉल के आकार में था, जो काले गाउन और मोती के सेट में सजा हुआ था। इसके साथ ही ‘द मेट गाला’ नाम की एक किताब भी नजर आई, जिसके कवर पर मेट गाला की आइकॉनिक सीढ़ियां बनी हुई थीं।
ग्लोबल स्टेज पर बढ़ती कियारा की मौजूदगी
पिछले साल कियारा ने रेड सी फिल्म फाउंडेशन के ‘वीमेन इन सिनेमा’ गाला डिनर में हिस्सा लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था। अब मेट गाला में उनकी मौजूदगी उनकी ग्लोबल अपील को और भी मजबूत करती है। कियारा से पहले प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स भी मेट गाला में अपने लुक्स से इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय पहचान दर्ज करा चुकी हैं।
दिलजीत दोसांझ ने भी दिखाई झलकियां
कियारा के मेट गाला डेब्यू के साथ-साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क से कुछ स्टाइलिश फोटो शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने दो फोटो शेयर की हैं। पहली फोटो के कैप्शन में लिखा है ‘फर्स्ट टाइम’। वहीं दूसरी फोटो में सफेद रंग के बॉक्स के आकार में एक कपड़े में लिखा है ‘मेट गाला’। सिंगर के इन पोस्ट्स से पता चल रहा है कि वह मेट गाला 2025 में डेब्यू करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शूटिंग के बीच वरुण धवन के साथ हुआ प्रैंक, मौनी-मृणाल की हरकतों से गिर पड़े एक्टर!
फैमिली और करियर दोनों में बैलेंस बना रहीं कियारा
कियारा और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फरवरी 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए उन्होंने यह खुशखबरी दी थी, जिसमें छोटे सफेद बेबी सॉक्स और कैप्शन में लिखा था, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा।” तब से कियारा ने लो-प्रोफाइल बनाए रखा है और केवल कुछ मौकों पर वह पब्लिक प्लेस पर नजर आती हैं। बता दें कि कपल की लव स्टोरी ‘शेरशाह’ के सेट पर शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने राजस्थान में शादी कर ली थी। अब यह जोड़ी पैरेंटहुड के इस नए सफर की ओर बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: उर्वा होकेन ने पाकिस्तानी सेलेब्स को सुनाई खरी-खरी, बोलीं- शांति की बातें काफी नहीं…