Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

कपूर खानदान के इस बेटे को थी शराब की लत! मौत से एक दिन पहले हुई थी मुलाकात

Khushbu Sundar On Rajiv Kapoor: बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर के बेटे राजीव कपूर को शराब की लत थी। 58 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। स्पेशल इंटरव्यू में राजीव कपूर की दोस्त एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कई खुलासे किए।

Khushbu Sundar On Rajiv Kapoor
Khushbu Sundar On Rajiv Kapoor

Khushbu Sundar On Rajiv Kapoor: ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर की मौत 58 साल की उम्र में हो गई थी। उनकी मौत कपूर खानदान के लिए काफी शॉकिंग थी। उनकी लाइफ के अनछुए पहलुओं के बारे में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने एक्टर के स्वास्थ्य, आदतों और लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि राजीव न केवल एक धांसू एक्टर थे बल्कि एक सच्चे दोस्त और शानदार इंसान भी थे। खुशबू ने बताया कि उन्होंने राजीव से उनकी डेथ से एक दिन पहले ही बात हुई थी। आइए जानते हैं कि और क्या बोला है।

खुशबू ने दोस्त राजीव के बारे में किया बात

ऋषि के कैंसर से निधन के एक साल बाद 2021 में राजीव कपूर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक्टर फेमस एक्ट्रेस खुशबू सुंदर के बहुत अच्छे दोस्त थे, जिन्होंने हाल ही में विक्की लालवानी से बात करते हुए उनकी हेल्थ को लेकर बात की है। खुशबू ने राजीव कपूर के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें शराब की लत थी जो उनकी लाइफ की सबसे बड़ी प्रॉब्लम थी। एक्ट्रेस ने बताया कि कहा, “उन्हें दिल की बीमारी थी, लेकिन शराब की लत के कारण, हम जानते थे कि यह एक बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। हम उन्हें शराब की आदत छुड़वाने में सक्सेस नहीं हो पाए।”

हेल्थ को काफी लाइट तरीके डील करते थे एक्टर

खुशबू ने आगे बताया, “राजीव बहुत उदास रहते थे। उनके पैर के घुटने में काफी प्रॉब्लम थी जिसकी उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी। इस सर्जरी के बाद उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। हम पहले से जानते थे कि चिम्पू (राजीव) की हेल्थ ठीक नहीं थी। जब चिम्पू की मौत हुई, तब मैं बॉम्बे में थी। मुझे बोनी कपूर ने उनकी निधन के बारे में बताया। उन्होंने मुझे फोन करके कहा, ‘चिम्पू अब नहीं रहे।’ यह मेरे लिए बहुत बड़ा सदमा था।

मौत के ठीक एक दिन पहले की थी बात

खुशबू सुंद आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने राजीव से उनकी मौत के एक दिन पहले ही बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया, “मैंने चिम्पू से उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले बात की थी। उन्हें बहुत तेज बुखार था और यह कोविड-19 के दौरान की बात थी। हेल्थ ठीक न होने के बावजूद, वह हमेशा की तरह ही नॉर्मल थे। वह अपनी हेल्थ के काफी लाइट तरीके से डील कर रहे थे। उन्होंने मेरे से जल्द मिलने का वादा भी किया था।”

यह भी पढ़ें: समीकरण गिनाने में Rajat Dalal से आगे निकलीं मदर पांडे, बोलीं- चाहत नहीं तुम्हारा नुकसान

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह दोनों काफी क्लोज थे। उनका मिलना और खाना और साथ में समय बिताना एक आदत बन गई थी।उन्होंने कहा, “उनकी मौत मेरे लिए एक सदमा थी। ऐसे लोगों को पाना बहुत मुश्किल है जो इतने जिंदादिल हों और अपने दोस्तों और दोस्ती के लॉयल हों। हमें अब भी लगता है कि वह हमारे साथ हैं।”

राजीव की कही गई बातों को आज भी फॉलो करती हैं एक्ट्रेस

खुशबू ने बताया कि उन्होंने राजीव का फोन नंबर अभी भी डिलीट नहीं किया है। लेकिन उनके परिवार से कॉन्टैक्ट न रहने का उन्हें अफसोस भी होता है क्योंकि राजीव ही एक मात्र कनेक्शन थे। खुशबू ने राजीव से दोस्ती के बारे में बताया, “उसने मुझे बहुत सी चीजें सिखाई हैं। मैं अपने पैरों पर सिर्फ सफेद नेल पेंट लगाती हूं क्योंकि चिम्पू ने एक बार मुझसे कहा था कि यह क्लासी है। उसने मुझे 1983 में यह बताया था, और आज तक, मैं सिर्फ वही पेंट लगाती हूं। उसे मेरा चलने का तरीका पसंद नहीं था, इसलिए उसने मुझे बिना आवाज किए हील्स पहनकर चलना सिखाया।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा हुए एक्सपोज, फैमिली वीक पर इन कंटेस्टेंट के घरवालों ने सुनाई खरी खोटी

 

First published on: Jan 02, 2025 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.