रोहित शेट्टी का फेमस स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अब अपने 15वें सीजन के साथ लौटने को तैयार है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शो 27 जुलाई शुरू हो जाएगा। यह शो हफ्ते के हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा। हर साल की तरह इस बार भी शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस शो के लिए अब तक दो कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं लेकिन अब तीसरा कंफर्म नाम भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये टीवी स्टार?
कौन है तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट?
‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने वाले तीसरे फाइनल कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। ‘बिग बॉस ताजा खबर’ नाम के इंस्टाग्राम पेज की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्टर बसीर अली को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए फाइनल कर लिया गया है। बसीर इससे पहले रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज राइजिंग’ के विनर रह चुके हैं और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे सीरियल में भी नजर आ चुके हैं। उनके फैंस अब उन्हें खतरनाक स्टंट करते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या एक्टर की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शो के तीसरे नाम पर मोहर E24 बिलकुल नहीं लगाता है। ये सिर्फ रिपोर्ट्स के मुताबिक ही हम आपको बता रहे हैं।
दो कंफर्म कंटेस्टेंट्स कौन?
बसीर अली से पहले दो और कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस 17’ फेम ईशा मालवीया और टीवी एक्टर ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को शो के लिए कंफर्म किया जा चुका है।
यह भी पढे़ं: नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में, ‘देवा’ ने ‘ड्रैगन’ को पछाड़ा
इन सेलेब्स के नाम भी हैं चर्चा मे
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में हिस्सा लेने को लेकर कई स्टार्स का नाम भी सामने आ रहा है। उनमें से धनश्री वर्मा, अपूर्वा मखीजा, पारस छाबड़ा, मल्लिका शेरावत, दिग्विजय सिंह, चुम दरांग, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, गुल्की जोशी, भाविका शर्मा और रागिनी खन्ना जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। इसके अलावा, खबरें हैं कि दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू पाटनी भी इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन इन नामों के शो में शामिल होने पर कितनी सच्चाई है ये तो मेकर्स द्वारा लिस्ट की अनाउंसमेंट करने के बाद ही पुष्टी हो पाएगा।
इन स्टार्स ने शो के ऑफर को ठुकराया
एक तरफ जहां कई सेलेब्स शो का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटेड हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान ने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है।
बसीर के शो में शामिल होने की खाबर में कितन सच्चाई?
‘बिग बॉस ताजा खबर’ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने अब एक्टर बसीर अली को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में शामिल होने वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इसके साथ ही इस पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है जिसमें लिखा है कि बसीर अली इस शो में नहीं शामिल होने वाले हैं, इस बात की पुष्टी उन्होंने खुद की है।
यह भी पढे़ं: समय रैना ने नए गाने में टोनी कक्कड़ को क्यों किया धन्यवाद? ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद सामने आई वजह