---विज्ञापन---

कौन हैं Srinidhi Shetty? जिनकी वजह से ‘रामायण’ में साई पल्लवी को मिला सीता का रोल

केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधी शेट्टी ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने रामायण की सीता का रोल ठुकराया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

साउथ एक्ट्रेस श्रीनिधी शेट्टी सुर्खियों में छा गई हैं। केजीएफ एक्ट्रेस ने हाल ही में नितेश तिवारी की रामायण में सीता के रोल पर बातचीत की। जी हां साई पल्लवी से पहले ये रोल श्रीनिधी शेट्टी को ही ऑफर हुआ था। इस मूवी के लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने इस रोल को क्यों रिजेक्ट किया और साई पल्लवी को ये रोल मिल गया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा? साथ ही उनकी बारे में भी कुछ बातें शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर कविता सुनाने के लिए Karanveer Mehra पर भड़के Elvish Yadav, यूजर्स ने भी किया ट्रोल

इंटरव्यू में वजह की रिवील

श्रीनिधी ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें रामायण में सीता का रोल ऑफर हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा कि तब अफवाह थी कि यश रावण का रोल करने वाले हैं। अगर में मूवी में सीता का रोल करती तो ऑडियंस को ये पचा पाना मुश्किल होता। जिससे फिल्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ सकता था।

साई पल्लवी की तारीफ की

एक्ट्रेस ने साई पल्लवी की तारीफ भी की। उन्होंने प्रशंसा करते कहा कि साई पल्लवी इस रोल के लिए एक परफेक्ट कास्टिंग हैं। वो अपने काम में एकदम माहिर हैं। मैं उनके किरदार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। वहीं एक्ट्रेस ने अपने इस अनुभव को पॉजिटिव लिया और कहा कि हमेशा नए अवसर सामने रहते हैं।

कौन हैं श्रीनिधी?

बता दें श्रीनिधी को आप केजीएफ में यश के साथ रोमांस करते हुए देख चुके हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मिस सुपरनैशनल 2016 का खिताब जीतकर की थी। वहीं इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उन्होंने अपने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत यश की फिल्म ‘KGF: चैप्टर 1’केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधी शेट्टी ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने रामायण की सीता का रोल ठुकराया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? से की। पहली ही मूवी से वो स्टारडम की सीढ़ियों पर चढ़ गईं। अभी उनकी तेलुगु फिल्म ‘हिट: द थर्ड’ केस सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ये मूवी 1 मई को रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम होने के नाते…’, Pahalgam Attack से Hina Khan का टूटा दिल, इंस्टा पर लिखा इमोशनल पोस्ट

First published on: Apr 25, 2025 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.