साउथ की हिट फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज का मेकर्स ने खुलासा कर दिया है, जिसके बाद फैंस काफी खुश है। साल 2022 में कांतारा रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इस फिल्म का प्रीक्वल आ रहा है, जिसे देखने के लिए फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी, इसके अलावा भी साल 2025 में 5 हिट फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं, जिसके लिए दर्शकों सुपर एक्साइटेड हैं। आइए आपको उन 5 फिल्मों के बारे में जानकारी देते हैं और उनकी रिलीज डेट के बारे भी बताते हैं।
केसरी चैप्टर 2
सबसे पहले इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के सीक्वल केसरी चैप्टर 2 का आता है, जिसके ट्रेलर ने ही लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन अहम रोल में दिखने वाले हैं और इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी दास्तां लोगों को देखने को मिलेगी। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
रेड 2
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ के सस्पेंस ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था और अब इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। अजय देवगन के साथ वाणी कपूर मूवी में नजर आने वाली हैं और मूवी की रिलीज डेट भी रिवील हो चुकी है। यह फिल्म 1 मई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हाउसफुल 5
अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 भी इसी साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आने वाली है, इस फिल्म के अबतक 4 पार्ट आ चुके हैं और सब हिट रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 में 18 स्टार्स हैं, जिनमें 8 हीरो, 5 हीरोइन और बाकी सपोर्टिंग एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं। यह फिल्म 6 जून 2025 को बॉक्स ऑफिस में हंसी के डोज देने आएगी।
वॉर 2
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था और अब इसका सीक्वल धमाका करने आने वाला है। हालांकि इस मूवी में ऋतिक रोशन के साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर लीड रोल में दिखाई देंगे। वॉर 2 की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन की मच अवेटेड रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। अजय देवगन के साथ इस फिल्म में भी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में दिखाई देंगी। हालांकि अभी तक फिल्म का पोस्टर या टीजर जारी नहीं हुआ है।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार, अमृता राव और हुमा कुरैशी स्टारर कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ का ऐलान काफी समय पहले हो चुका है और यह फिल्म कथित तौर पर 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।
बागी 4
2025 में टाइगर श्रॉफ की बागी 4 भी रिलीज होने वाली है, जिसमें सोनम बाजवा और संजय दत्त जैसे स्टार्स लीड रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी, जिसमें टाइगर का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।
धड़क 2
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर रोमांटिक ड्रामा धड़क 2 साल 2025 में रिलीज़ होने की उम्मीद है। यह 2018 की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है।
यह भी पढ़ें: कौन है Vaddy? रणबीर कपूर या शालिनी पासी का बेटा! करण जौहर ने किया फॉलो, यूजर्स लगाने लगे अंदाजा