Kesari Chapter 2 OTT Release: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी को ऑडियंस की काफी तारीफ मिल रही है। वहीं मूवी की कास्ट की भी काफी तारीफ की जा रही है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की शुरुआत धीमी हुई लेकिन वीकेंड पर अच्छी कमाई की उम्मीद है। वहीं अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद मूवी की ओटीटी रिलीज पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी कब और कहां स्ट्रीम होगी?
यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik के सपोर्ट में उतरे पति अभिनव, Battleground में Asim Riaz की हरकत पर ली चुटकी
कहां और कब होगी स्ट्रीम?
केसरी चैप्टर 2 के डिजिटल राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। इससे साफ है कि ये जियो हॉटस्टार पर ही स्ट्रीम होगी। वहीं मूवी की रिलीज डेट अभी साफ तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद हर कोई मूवी दो महीने के बाद ओटीटी पर रिलीज होती है। इसके मुताबिक अक्षय कुमार की ये मूवी जून 2025 में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
किस किताब पर है आधारित?
मूवी में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। जब से मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है तभी से फैंस इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे। वहीं ये मूवी रघु पलात और पुष्पा पलात की लिखी गई किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर बेस्ड है। मूवी में जलियांवाला बाग की घटना को दिखाया गया है।
मूवी में निडर वकील बने अक्षय कुमार
वहीं अक्षय कुमार मूवी में वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जिन्होंने जलियांवाला बाग कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाया था। उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़कर ब्रिटिश राज का बखूबी सामना किया था। वहीं आर माधवन ब्रिटिश सरकार के वकील बनकर अक्षय कुमार से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar ने कई OTT सीरीज रिजेक्ट कर क्यों की The Royals? एक्ट्रेस ने किया खुलासा