Kesari Chapter 2 Box Office collection Day 1: अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हो गई है और मूवी को अच्छा शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं। क्रिटिक्स इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं और फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत भी की है। अनन्या पांडे और आर माधवन के काम को भी लोग सराह रहे हैं और फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद 2 साल तक इंसाफ की जंग पर बनी है, जो कोर्ट रूम में चलती है। फिल्म ने पहले दिन अब तक कितनी कमाई है और क्या फिल्म जाट के पहले दिन के कलेक्शन को तोड़ पाएगी। इस पर ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन की राय जानते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते देखें 5 नई फिल्में-सीरीज, 1 में दिखेगा ‘खौफ’ मंजर
‘केसरी चैप्टर 2’ ने कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ आज रिलीज हुई है और पहले दिन मूवी ने अब तक अच्छी कमाई कर ली है। सैक्निल्क आंकड़ों के मुताबिक, 18 अप्रैल 7:00बजे तक अपडेट हुए आंकड़ों की अनुसार ‘केसरी 2’ ने पहले दिन अब तक कुल 5.46 करोड़ कलेक्शन किया है। फिल्म की कहानी और एक्टर्स की सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और क्रिटिक्स से भी मूवी का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है।
ट्रेड एनालिस्ट का क्या है कहना?
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने E24 बॉलीवुड से खास बातचीत में फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया है कि अक्षय कुमार की फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं, हालांकि फिल्म की शुरुआत धीमी रही है। मगर जैसे-जैसे शो आगे बढ़े, दर्शकों की संख्या बढ़ती गई। शाम और देर रात के शो कई जगहों पर बहुत अच्छे हैं। हालांकि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि ‘जाट’ को बड़े लेवल पर रिलीज किया गया था, जबकि केसरी 2 सीमित रिलीज है।
‘जाट’ का फर्स्ट डे कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.62 करोड़ की कमाई की थी। ये साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग है, जो ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘स्काई फोर्स’ के बाद आती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अक्षय कुमार की केसरी 2 इसका रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: छा गए आर माधवन, जबरदस्त है अक्षय कुमार की फिल्म का क्लाइमेक्स, पढ़ें रिव्यू