Kesari Chapter 2 Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर आज कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ। ये फिल्म ऐतिहासिक घटना पर आधारित एक शक्तिशाली ड्रामा है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की न्याय की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार एक निडर वकील ‘सर चेत्तूर शंकरन नायर’ के रोल में नजर आ रहे हैं, जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाता है। ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है और आते ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है।
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 समेत 2025 में रिलीज होंगे ये 7 सीक्वल, 1 में 8 हीरो 5 हीरोइन
कैसी है ‘केसरी 2’ का ट्रेलर
केसरी में अक्षय कुमार के रोल को लोगों ने बहुत पसंद किया था और अब केसरी 2 में वकील की भूमिका में भी अक्षय कुमार छा गए हैं। अक्षय कुमार का दमदार किरदार लोगों को पसंद आ रहा है, जिसकी झलक टीजर और ट्रेलर में ही देखने को मिल गई है। आर. माधवन इस फिल्म में विलेन के रोल में है, वो ब्रिटिश सरकार के वकील बने हैं, जो अक्षय कुमार के खिलाफ केस लड़ रहे हैं। अनन्या पांडे एक वकील की भूमिका में हैं, जो सच्चाई को सामने लाने में अक्षय कुमार की मदद करती दिखाई देंगी।शानदार विजुअल्स और एक्शन पीरियड ड्रामा में काफी इफेक्टिव सिनेमैटोग्राफी देखने को मिली है, इसके अलावा मूवी के धांसू डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक ने ट्रेलर में जान फूंक दी है।
यूट्यूब पर नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड
‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लोगों को भी बहुत पसंद आया है और यही वजह है कि सिर्फ कुछ घंटो में ही ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर ने 7 घंटों में 7.7 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं, जिसकी बदौलत ये नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। अक्षय कुमार की एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए हैं और उनके इस दमदार किरदार के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं।
फिल्म की रिलीज़ डेट
करण त्यागी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार और आर. माधवन की टक्कर देखने के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
यह भी पढ़ें: कौन है Vaddy? रणबीर कपूर या शालिनी पासी का बेटा! करण जौहर ने किया फॉलो, यूजर्स लगाने लगे अंदाजा