इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ और सनी देओल की फिल्म जाट का बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था। इसी बीच अब इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो भी रिलीज हो चुकी है। इस बीच ‘केसरी 2’ और ‘ग्राउंड जीरो’ के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां ‘केसरी 2’ अपनी पकड़ मजबूत करती नजर आ रही है, वहीं ‘ग्राउंड जीरो’ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। आइए जानते हैं अब तक के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में…
‘केसरी 2’ ने पकड़ी रफ्तार
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआत धीमी ही रही। लेकिन फिल्म ने वीकेंड तक धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ ली। पहले हफ्ते में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। 9वें दिन फिल्म ने करीब 4.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इंटरनेशनल मार्केट में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब तक दुनियाभर में 64 करोड़ रुपये के करीब कमा चुकी है।
‘ग्राउंड जीरो’ की हालत नाजुक
दूसरी ओर, इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही है। फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 2.48 करोड़ रुपये की कमाई की। दर्शकों ने ‘ग्राउंड जीरो’ की बजाय ‘केसरी 2’ को ज्यादा पसंद किया है, जिसकी वजह से ‘ग्राउंड जीरो’ का प्रदर्शन लगातार कमजोर हो रहा है। वहीं आपको बता दें कि ‘केसरी 2’ ने अपने रिलीज के दूसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये आंकड़े ‘ग्राउंड जीरो’ की दूसरे दिन की कमाई से कई गुना ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें: Raveena Tandon संग कैसे थे एक्स भाभी के रिश्ते? राखी विजान ने तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी
कौन किस पर भारी?
अगर दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना करें तो ‘केसरी 2’ अब तक 54 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है, जबकि ‘ग्राउंड जीरो’ शुरुआत से ही पिछड़ गई है। ऐसे में ‘केसरी 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा साफ नजर आ रहा है। फिलहाल ‘केसरी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी चुनौती नहीं मिल रही है। हालांकि, जल्द रिलीज होने वाली ‘फुले’ और दूसरी फिल्मों के आने से कॉम्पटीशन बढ़ सकता है। अब देखना होगा कि ‘केसरी 2’ आने वाले हफ्तों में अपनी कमाई का सिलसिला बनाए रखती है या नई फिल्मों के चलते इसकी रफ्तार धीमी पड़ती है।
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार्स के व्हाट्सएप ग्रुप में होती कैसी बातें? एक्टर नानी ने खोला राज