Thursday, 24 April, 2025

---विज्ञापन---

‘नफरत के परे भी है एक सच्चाई…’ केसरी 2 के निर्देशक ने अनन्या की मेहनत और हेटर्स को लेकर कही दिल की बात

अनन्या पांडे को हाल ही रिलीज हुई फिल्म केसरी 2 के लिए मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। अब फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी ने एक्ट्रेस की मेहनत और हेटर्स को लेकर बात की है।

करण सिंग त्यागी के डायरेक्शन नें बनी फिल्म केसरी 2 को रिलीज हुए छह दिन बीत गए हैं। फिल्म की एक तरफ आलोचकों और दर्शकों से सराहना मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में अनन्या पांडे की एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई यूजर्स ने उनकी बोली और स्क्रीन प्रेजेंस पर सवाल उठाए हैं। जबकि कुछ ने उनके रोल को पसंद भी किया है। अब फिल्म की एक्ट्रेस का बचाव करते हुए करण ने कई बाते कहीं हैं। आइए जानते हैं क्या…

अनन्या पांडे की एक्टिंग पर क्या बोले फिल्म के निर्देशक

करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 को एक तरफ आलोचकों और दर्शकों से सराहना मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में अनन्या पांडे की एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई यूजर्स ने उनकी बोली और स्क्रीन प्रेजेंस पर सवाल उठाए हैं। जबकि कुछ ने उनके रोल को पसंद भी किया है। करण सिंह त्यागी ने एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे का बचाव करते हुए कहा, “दो दिन पहले हैदराबाद में स्क्रीनिंग थी, वहं से मुझे कुछ वीडियो मिले। लोग उनके एंट्री सीन पर ताली बजा रहे थे। एक महिला वकील के रूप में पुरुषों से भरे कमरे में उनका स्टैंड ही हर निगेटिविटी का जवाब है।”

सोशल मीडिया की नफरत पर क्या बोले एक्टर?

करण ने मौजूदा सोशल मीडिया के कल्चर पर चिंता जताते हुए, “आज लोग बहुत जल्दी जज करते हैं। क्लिकबेट हेडलाइन्स से माहौल बन जाता है। मैं आलोचना के पक्ष में हूं, लेकिन आज जो नफरत दिखती है, वो जरूरत से ज्यादा और जहरीली हो चुकी है।”

अनन्या की मेहनत का खुलासा

डायरेक्टर अनन्या पांडे की एक्टिंग और उनकी मेहनत पर भी बात की। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस को फिल्म गहराइयां में देखकर ही दिलरीत गिल का रोल ऑफर किया। उन्होंने कहा, “अनन्या ने एक साल से ज़्यादा समय तक बोली की ट्रेनिंग ली और बॉम्बे हाई कोर्ट जाकर महिला वकीलों के कामकाज को करीब से देखा। उन्होंने पूरी लगन और गंभीरता से इस किरदार को निभाया है।”

यह भी पढ़ें:  Pahalgam Terror Attack पर क्या बोले पाकिस्तानी एक्टर्स? इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

इतिहास पर आधारित कोर्ट रूम ड्रामा

धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित केसरी चैप्टर 2 एक ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा है। यह जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ी गई कानूनी लड़ाई को देखती है। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे के साथ फिल्म में बड़े स्टार्स लीड रोल में नजर आए हैं।

छह दिनों में कितना किया कलेक्शन

फिल्म केसरी 2 को रिलीज हुए छह दिन बीत गए हैं। इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। और इसने अब तक छह दिनों में दुनियाभर में 79.22 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है।

यह भी पढ़ें: आतंकी हमले से दो दिन पहले पहलगाम में थीं अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली की बेटियां, बोलीं-‘यह पागलपन है

 

First published on: Apr 24, 2025 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.