Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

KBC 16: स्कूल बंक कर देखी मूवी, टीचर ने पकड़ा तो बिग बी को लिखा था पत्र; कानपुर के प्रवीण ने बताया किस्सा

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट प्रवीण नाथ ने बिग बी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो किस्सा क्या है?

KBC 16: अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बीते एपिसोड में उत्तर प्रदेश के कानपुर के प्रवीण नाथ ने हॉट सीट पर जगह बनाई। इस शो में प्रवीण को भी अपना ज्ञान दिखाने का मौका मिला। वहीं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी प्रवीण और ऑडियंस में बैठी उनकी पत्नी से दिल खोलकर बात की। साथ ही प्रवीण ने भी बिग बी को अपना एक बिग बी से जुड़ा पुराना किस्सा साझा किया। आइए आपको भी इस दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं।

बिग बी ने प्रवीण को दी सलाह

प्रवीण फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतकर बीते एपिसोड में हॉट सीट पर विराजमान हुए। बिग बी ने प्रवीण से उनकी पत्नी की कुकिंग स्किल्स के बारे में पूछा। इस पर प्रवीण ने कहा कि कभी अच्छा तो कभी बुरा दोनों तरीके का खाना बना लेती हैं। इस पर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर पत्नी बुरा खाना भी बनाती है तब भी तारीफ ही करनी चाहिए। इसी में हमारी भलाई है।

यह भी पढ़ें: Hina Khan के बाद एक और मशहूर एक्टर को कैंसर, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

प्रवीण ने पुराना किस्सा किया याद

वहीं प्रवीण ने बिग बी को बताया कि जब वह 9वीं क्लास में थे तो उन्हें आपकी फोटो आपके सिग्नेचर के साथ मिली थी। प्रवीण ने आगे कहा कि तब से ये फोटो मैंने दिल से लगाकर रखी हुई है। इसके बाद उन्होंने मिस्टर बच्चन को फोटो दिखाकर पूछा कि क्या आपको कुछ याद आया?

क्या है बिग बी से जुड़ा किस्सा?

वहीं प्रवीण ने इसके पीछे कि घटना बिग बी के सामने शेयर की। उन्होंने कहा, ‘जब मैं 9वीं क्लास में था तो मैंने स्कूल से बंक मारकर अपने दोस्तों के साथ आपकी ‘हम’ मूवी देखी थी। हम मूवी शुरू होने के बाद थिएटर में गए थे ताकि हमें कोई देख ना ले। जब इंटरवल हुआ तो हमारी साइड में हमारे बायोलॉजी के टीचर बैठे थे। वो भी आपके फैन थे और हम भी तो हमने समझौता कर लिया था।’

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra का एविक्शन क्यों नहीं? Rajat Dalal को पूल में दिया था धक्का

प्रवीण ने आगे बताया, ‘जब मैंने घर आकर बताया तो मेरे घरवाले खूब हंसे। इसके बाद मैंने आपको एक पत्र लिखा। जिसमें मैंने लिखा था कि सर मैं आपको बहुत बड़ा फैन हूं और अगर संभव हो तो मुझे एक सिग्नेचर वाली फोटो भेज दें। सर मुझे आज भी वो पत्र याद है जिसमें आपने अपनी फोटो भेजी थी मैं आज भी उसे अपने दिल से लगाकर रखता हूं।’

First published on: Dec 18, 2024 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.