Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

KBC 16: हमशक्ल का किस्सा सुन क्यों चौंके बिग बी? कहा- हमारे नाम पर क्या-क्या…

KBC 16: अमिताभ बच्चन केबीसी 16 में कंटेस्टेंट से अपने हमशक्ल का किस्सा जानकर शॉक्ड हो गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान का परिचय देकर लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स बिग बी के सामने अपने दिलचस्प किस्से भी शेयर करते हैं। हाल ही में अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है। इसमें हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन को काफी दिलचस्प किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं। ये किस्सा अमिताभ बच्चन के हमशक्ल से जुड़ा है। इस पर ऑडियंस ने भी खूब ठहाके लगाए। वहीं बिग बी भी इसे सुन चौंक गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कंटेस्टेंट ने क्या किस्सा सुनाया?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिनाले से पहले Karanveer एक्सपोज, मीडिया के आरोपों ने किया पर्दाफाश

हमशक्ल ने लगवाया ट्रैफिक जाम

प्रोमो में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन को बता रहे हैं कि कैसे उनके हमशक्ल ने खुद को असली अमिताभ बच्चन बताकर ट्रैफिक जाम लगवा दिया था। कंटेस्टेंट पेशे से कार सेल्समैन हैं। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम में अमिताभ बच्चन जैसे दिखने वाले एक शख्स आए उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया था। सबको लगा कि ये असल में अमिताभ बच्चन ही हैं।

फैंस की लग गई थी भीड़

वहीं इसके चलते शोरूम के बाहर भी फैंस की काफी भीड़ जमा हो गई थी। शहर में उस दिन जाम लग गया था। सबको यकीन हो गया था कि ये अमिताभ बच्चन ही हैं। शोरूम के पूरे स्टाफ ने उनके साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। कंटेस्टेंट की ये बातें सुनकर अमिताभ हैरानी से उन्हें देखते रहे। वहीं कंटेस्टेंट ने आगे कहा, ‘सर मुझे भी लगा था कि मैं वाकई आपसे मिल रहा हूं।’

क्या बोले अमिताभ?

कंटेस्टेंट की बात सुनकर ऑडियंस भी काफी जोर-जोर से हंसने लगी। वहीं अमिताभ ने उनकी बात का रिप्लाई करते हुए कहा, ‘हमारे नाम से जाने क्या-क्या हो रहा है।’ साथ ही अमिताभ को यकीन ही नहीं हुआ कि वाकई ऐसा कुछ हो सकता है। इस पर कंटेस्टेंट और वहां बैठी ऑडियंस ने भी खूब मजे लिए। बता दें ये एपिसोड रात को 9 बजे सोनी लिव या सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Eisha Singh को एक्सपोज कर देगा ये वीडियो, घरवालों के सामने आया असली चेहरा

First published on: Jan 14, 2025 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.