Devi Chitralekha: कथावाचक देवी चित्रलेखा काफी छोटी उम्र में सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी हुई हैं। टीवी से लेकर ऑनलाइन दुनिया में लोग उनकी कथा को सुनते हैं और फॉलो करते हैं। हाल ही में कथावाचक ने बिग बॉस के ऑफर को ठुकराने पर बात की है। आइए जानते हैं कि कथावाचक ने इस बारे में क्या कहा है।
बिग बॉस के ऑफर को ठुकराया था
चित्रलेखा से जब सोशल मीडिया पर फेमस होने और वहां पर कंटेंटे पब्लिश करने को लेकर सवाल पूछा गया। तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पब्लिश करने से पहले टीम की राय सुनना जरूरी होती है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर रखा है कि वो सिर्फ धर्म और समाज सेवा के लिए सोशल मीडिया का यूज करती हैं। कोई भी ऐसा कंटेंट जो उनके टारगेट से मेल नहीं खाता है तो उसे वो करने से मना कर देती हैं। चित्रलेखा ने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ साल पहले उन्हे ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, “मेरी पर्सनालिटी वहां फिट नहीं बैठती। मैं अपने जीवन में हमेशा दो चीजें मानती हूं, टू-डू और डोंट-डू। चाहे कितना भी बड़ा ऑफर हो, अगर वह मेरी सीमाओं से बाहर है, तो मैं उसे स्वीकार नहीं करूंगी।”
लाइफ में हमेशा लाइन ड्रॉ करती हैं कथावाचक
कथावाचक चित्रलेखा से पूछा गया कि वो अपनी लाइफ में लाइन कहा पर ड्रॉ करती हैं। जवाब देते हुए देवी ने कहा कि उनका उद्देश्य धर्म का प्रचार करना है, न कि किसी राजनीतिक विचारधारा का समर्थन। चित्रलेखा ने कहा, “हम धर्म का प्रचार करते हैं और आपकी किसी भी राजनीति या व्यक्तिगत प्रचार से दूर रहते हैं। हमारी मंशा वायरल होने की नहीं है, बल्कि समाज और धर्म के लिए सही संदेश देने की है। अगर आप अपने जीवन में यह तय कर लें कि किन चीजों को करना है और किन्हें नहीं, तो आपका उद्देश्य स्पष्ट रहेगा।”
यह भी पढ़ें: शो Anupama के अलग चलती है रूपाली गांगुली की रियल लाइफ, पति के भरोसे खाती हैं खाना
कथा करने के लिए कभी भी पैसे नहीं लेती चित्रलेखा
कथावाचक ने पैसों को लेकर भी बताया कि आज तक उन्होंने किसी भी कथा आयोजकों से पर्सनल तौर पर फीस के पैसे नहीं लिए हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि इवेंट्स में लाइट्स, कैमरे, और टीम के अरेंजमेंट के लिए चार्जेस लगते हैं। इसमें जो लोग काम करते हैं तो ये सब लोगों के लाइफ और करियर से जुड़ा होता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में 25-30 लोग होते हैं, जो कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। इसमें इवेंट मैनेज करने वाले इन लोगों को ही भुगतान करते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: चुम दरांग ने क्यों ठुकराया करणवीर का प्यार, सलमान खान के सामने बताई वजह