Babita Kapoor: बॉलीवुड में कपूर खानदान का दबदबा हमेशा से रहा है, इस परिवार की हर पीढ़ी ने हिन्दी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। राज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक कपूर फैमिली का हर आदमी एक्टिंग की दुनिया का सरताज रह चुका है। हालांकि कपूर फैमिली की औरतें हमेशा ही इंडस्ट्री से दूर रही हैं, चाहे फिर वो शादी से पहले एक्ट्रेस ही क्यों ना हो। मगर आज हम आपको कपूर खानदान की एक ऐसी बहू से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने सालों पुरानी परंपरा के खिलाफ जाकर ऐसा कदम उठाया था। जिसने आज इंडस्ट्री को दो सुपर टैलेंटिड अभिनेत्रियां दी हैं। जी हां, हम करिश्मा कपूर और करीना कपूर की बात कर रहे हैं। इन दोनों बहनों के बॉलीवुड में आने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ इनकी मां बबीता को जाता है। जिन्होंने भले ही शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर को खत्म कर दिया था, लेकिन अपनी बेटियों के लिए वो कपूर परिवार से बगावत पर उतर आई थीं।
यह भी पढ़ें: दो बार टूटी शादी, मिस यूनिवर्स की भाभी अकेले बच्चा पालने को मजबूर, जानें हिट शो छोड़ने के पीछे की बड़ी वजह