Karan Veer Mehra Celebrity Crush: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा की चुम के साथ नजदीकियां देखी गई हैं। फैंस ने तो दोनों को इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के सवाल जवाब भी कर डाले हैं। इसी बीच एक्टर ने विनर बनने के बाद दिए इंटरव्यू में बिग बॉस जर्नी, शो के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए हैं। साथ ही उन्होंने अपने सेलिब्रिटी क्रश के बारे में खुलकर बात की है।
कौन है करण वीर मेहरा का सेलिब्रिटी क्रश?
करण वीर मेहरा ने जूम/टेली टॉक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने सेलिब्रिटी क्रश के बारे में बात किया है। उन्होंने बताया है कि दीपिका पादुकोण को वह काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि वह दीपिका के काम, ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस और खूबसूरती के वह दीवाने हैं। करण ने कहा, “मिसेज सिंह को मैं पसंद करता हूं, लेकिन अब उनकी शादी हो चुकी है। अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगा। मैं उम्मीद कर रहा था कि वह बिग बॉस के प्रमोशन के दौरान आएं।”
सलमान खान के बारे में क्या बोले करणवीर
करण से जब बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए। करण ने कहा कि वह बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान के साथ किसी भी तरह से काम करने के लिए वह तैयार हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर सलमान सर की फिल्म में मुझे पेड़ बनकर भी खड़ा रहना पड़े, तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं।”
करण वीर मेहरा वर्कफ्रंट
करण वीर मेहरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में शो ‘रीमिक्स’ से की थी। इसके बाद वह सोनी सब टीवी के शो ‘बीवी और मैं’ में लीड रोल में नजर आए थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’,‘ब्लड मनी’, ‘बदमाशियां’ और ‘आमीन’ में भी काम किया है। इसके अलावा, वह फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14 में भी नजर आए। इस शो के वह विनर रहे हैं। इसके बाद बिग बॉस 18 में उन्होंने एंट्री ली जिसकी ट्रॉफी अपने नाम की।
यह भी पढे़ं: श्रेयस तलपड़े-आलोक नाथ समेत 13 पर FIR दर्ज, जानें क्या है मामला?
बिग बॉस 18 की प्राइज मनी का क्या करेंगे?
बिग बॉस 18 जीतने के बाद करण वीर मेहरा ने अपनी प्राइज मनी को बच्चों की एजुकेशन में लगाने की अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने कहा कि यह उनके लाइफ का सबसे बड़ा सपना था और वह इसे पूरा करने जा रहे हैं। उनकी इस घोषणा के बाद फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Sky Force BO Collection Day 1: ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?