फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें अपनी फिल्म ‘ओके जानू’ बनाने का फैसला लेकर थोड़ा अफसोस होता है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे और ये फिल्म मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ओके कनमनी’ का हिंदी रीमेक थी।
कारण जौहर ने क्या कहा?
करण जौहर जय शेट्टी के पॉडकास्ट में अपनी बात रखते हुए बोले कि उन्होंने हमेशा अपने अंतर्ज्ञान से काम लिया है, लेकिन ‘ओके जानू’ बनाते वक्त उन्होंने अपने दिल की नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि उस वक्त आदित्य और श्रद्धा की ‘आशिकी 2’ हिट हो चुकी थी, और दोनों ‘ओके जानू’ के लिए तैयार थे। फिल्म भी पूरी तरह तैयार थी, शाद अली जैसे टैलेंटेड डायरेक्टर, बढ़िया स्क्रिप्ट, शानदार म्यूजिक… लेकिन मेरे दिल में सवाल था कि क्या इस फिल्म का रीमेक बनना चाहिए? क्या उस ओरिजिनल फीलिंग को दोहराया जा सकता है?
करण ने कहा कि सबने अपनी तरफ से अच्छा काम किया, लेकिन अंदर से उन्हें लग रहा था कि ये फैसला सही नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि ये किसी की गलती नहीं थी, लेकिन मुझे पता था ये सही फैसला नहीं था और जब मैं अपने अंदर की आवाज नहीं सुनता, तो गलतियां करता हूं,ये गलती मैं बार-बार करता हूं।
‘ओके जानू’ के बारे में
2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में लिव-इन रिलेशनशिप पर आधारित एक मॉडर्न लव स्टोरी दिखाई गई थी। ये मणिरत्नम की फिल्म ‘ओके कनमनी’ का रीमेक थी। फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया था, और ‘हम्मा हम्मा’ जैसे गाने का रीमिक्स और ‘एना सोना’ लोगों को काफी पसंद आया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली।
करण की आने वाली फिल्म
इस वक्त करण जौहर अपनी नई फिल्म ‘धड़क 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी और इसका डायरेक्शन शाजिया इकबाल ने किया है।