कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक नया कैफे खोला है, जिसका नाम ‘कैप्स कैफे’ है। यह कैफे 9 जुलाई को एक हमले का शिकार हुआ था, जिसके बाद कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसे दोबारा खोल दिया गया है। अब फिर से शुरू होने की जानकारी खुद कपिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी। कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर भी एक पोस्ट डाली गई, जिसमें लिखा था कि हमने आपको बहुत मिस किया। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद। अब हम फिर से खुल गए हैं और पूरी गर्मजोशी और देखभाल के साथ आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। जल्दी मिलते हैं।
कपिल शर्मा ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
कैफे के दोबारा खुलने की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करके दी। उन्होंने लिखा कि टीम @thekapscafe_ पर गर्व है, ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।इस कैफे के सह-मालिक कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ हैं। यह कैफे कनाडा के सरे (Surrey) इलाके में स्थित है। हमले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह एक प्लान किया गया हमला था और इसमें लाडी गैंग का हाथ हो सकता है, जिसके तार एक प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हो सकते हैं।
कैफे की सॉफ्ट ओपनिंग हाल ही में हुई थी। इसके फूलों से सजे फर्नीचर, स्वादिष्ट कॉफी और मिठाइयां और गुलाबी-सफेद सजावट ने लोगों का ध्यान जल्दी ही खींच लिया था, लेकिन ओपनिंग के कुछ ही दिनों बाद 9 जुलाई को कैफे में तोड़फोड़ और गोलीबारी की घटना हुई। इस घटना के बाद कैफे की टीम ने भी एक इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि हमने यह कैफे लोगों के बीच खुशी, गर्मजोशी और अपनापन लाने के इरादे से खोला था, लेकिन इस सपने पर हिंसा का हमला बहुत दुखद है। हम अभी भी सदमे में हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।
कैफे के अंदर का नजारा
इस कैफे की डेकोरेशन बहुत ही प्यारी और सॉफ्ट रंगों वाली है। इसका मेन्यू पारंपरिक और मॉडर्न खाने का मिक्स है। कैफे के अंदर सफेद और गुलाबी रंग का खूबसूरत इंटीरियर है। एंट्री पर फूलों की बनी एक मेहराब है, जो अंदर आते ही आपको एक ऐसे माहौल में ले जाती है जहां क्रिस्टल के झूमर, गोल्डन टेबल्स, गुलाबी मखमली कुर्सियां और रंग-बिरंगे फूलों की सजावट दिखती है।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की Don के डायरेक्टर का निधन, जानें कौन थे चंद्रा बारोट?