Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। बीते गुरुवार को उनके कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर फायरिंग की गई जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों ने ली। यही नहीं एक वायरल ऑडियो के जरिए कपिल को कथित तौर पर धमकी तक दी गई है। हालांकि इसका असर कपिल शर्मा पर बिल्कुल नहीं हुआ है। धमकियां मिलने के बावजूद कॉमेडियन ने अपने नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए शूटिंग जारी रखी है। ये शूटिंग उन्होंने जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ में की है।
कपिल ने जारी रखी शूटिंग
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा ने अपने काम को नहीं रोका है। वह अपने कॉमेडी शो की शूटिंग को जारी रखे हुए हैं। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि कॉमेडियन ने अपने रेस्टोरेंट पर फायरिंग की घटना के ठीक एक दिन बाद अपने शो के लिए शूटिंग की है। वह नेटफ्लिक्स पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के अगले एपिसोड की शूटिंग में बिजी थे।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma का दुश्मन क्यों बना लॉरेंस बिश्नोई? कनाडा वाले रेस्टोरेंट पर हमले के बाद दी ये वॉर्निंग
परम सुंदरी की कास्ट के साथ किया शूट
बता दें कि कपिल शर्मा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग की है। दोनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में नजर आए हैं। कपिल ने इस मुश्किल और तनाव से भरे वक्त में शूटिंग करते हुए दिखा दिया है कि उन पर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी का कोई असर नहीं पड़ा है। वह अपने काम को प्रायोरिटी दे रहे हैं।
कॉमेडियन को मिली है धमकी
गौरतलब है कि बीते दिन गुरुवार को कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग हुई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस हमले की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सामने आई थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों ने ली है। वहीं गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो क्लिप के जरिए कॉमेडियन को कथित धमकी भी दी है। उसने दावा किया कि कपिल के रेस्टोरेंट पर हमला इसलिए हुआ है क्योंकि उन्होंने शो के पहले एपिसोड में सलमान खान को इनवाइट किया था।