Kapil Sharma’s Comedian: इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो चांदी की चम्मच अपने मुंह में लेकर पैदा हुआ है। इस एक्टर्स को बिना स्ट्रगल किए अलग पहचान मिल गई। वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने लाइफ में कई ज्यादा स्ट्रगल करनी पड़ी और उसके बाद ही वो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना पाए। आज हम जिस कलाकार की बात करने जा रहे हैं उनका कपिल शर्मा से खास नाता है। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बेल्ट से मार पड़ती थी। अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहें हैं? आइए आपको भी बताते हैं हम किसकी बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia विवाद में सेलेब्स का आया रिएक्शन! मीका सिंह से ध्रुव राठी तक- किसने क्या कहा?
कॉमेडियन ने बताई आपबीती
हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा शो से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले कॉमेडियन राजीव ठाकुर की। हाल ही में राजीव, अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठ के घर गए और बातचीत कर अपनी लाइफ के बारे में डिस्कस किया। कॉमेडियन ने बताया कि कैसे उनके पिता उन्हें बेल्ट से मारते थे।
बेल्ट से खाई मार
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरण सिंह और उनके पति परमीत सेठ यूट्यूब पर अपने व्लॉग बनाने के लिए फेमस हैं। हाल ही में उनके घर राजीव ठाकुर ने शिरकत की। अर्चना के व्लॉग में राजीव एन्जॉय और अपनी लाइफ के बारे में बातचीत करते नजर आए। उन्होंने मजाक करते हुए बताया कि उनके पिता उन्हें बेल्ट से मारते थे। साथ ही कहा कि मैंने बचपन में बहुत मार खाई है।
1 कमरे में बिताया बचपन
राजीव ने आगे बताया कि जब मेरा जन्म हुआ तो उस टाइम लगातार 7 दिनों तक बारिश हुई और हमारा धागे का कारखाना था वो भी जल गया था। एक समय था जब मेरा पूरा परिवार एक ही कमरे में रहता था। उन्होंने बताया कि मेरे जन्म के बाद मेरे पिता का संघर्ष शुरू हुआ।
कितनी है नेटवर्थ?
राजीव पिछले साल 2024 में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में नजर आए थे। वहीं वो ‘IC841: द कंधार हाईजैक’ में भी काम कर चुके हैं। इस वेब सीरीज में उन्होंने एक आतंकवादी की भूमिका निभाई थी। वहीं इस रोल के लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी। राजीव पंजाबी सिनेमा में भी काम कर चुके हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 10-12 करोड़ है। आज वो टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में Tejasswi Prakash ने क्यों ली एंट्री? एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील