Kantara Chapter 1 X Review: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ दशहरा के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. मकर्स द्वारा Kantara Chapter 1 के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर हाइप बनी हुई थी, जिसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी देखने को मिला. अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा ‘Kantara Chapter 1’ को लेकर रिव्यू सामने आ रहे हैं. फिल्म देखने वाली ऑडियंस ने मूवी के क्लाइमैक्स और विजुअल की खूब तारीफ की है. चलिए आपको बताते हैं कि ऑडियंस को फिल्म कैसी लगी?
ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑडियंस की तरफ से ‘Kantara Chapter 1’ को लेकर लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने अपनी X पोस्ट में लिखा, ‘कांतारा चैप्टर 1 को देखने का एक्सपीरियंस बेस्ट रहा. एक बार फिर से ऋषभ शेट्टी ने साबित कर दिया कि वो एक लाजवाब डायरेक्टर हैं. कांतारा चैप्टर 1 की कहानी दिल को छू जाने वाली है और इसका अंत रोंगटे खड़े कर देने वाला है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको पूरी तरह से झकझोर रख देगा. ये एक ऐसी फिल्म है जिसका एक्सपीरियंस बड़े पर्दे पर लेना ही चाहिए.’
#KantaraChapter1Review :
— Nithin G M (@Nithin_gm1) October 1, 2025
What an experience! 🙌 @shetty_rishab once again proves he’s a master storyteller.#KantaraChapter1 is more than a film—it’s a soul-stirring journey into folklore, faith & human emotions.🔥
That climax? Unforgettable. Visually surreal, emotionally… pic.twitter.com/Q0g03akK4V
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कांतारा चैप्टर 1 एक शानदार फिल्म है. इसकी कहानी, इमोशन और क्लाइमेक्स के आखिरी 10 मिनट कमाल के हैं. ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और डायरेक्शन लाजवाब है. कुल मिलाकर, कंटारा चैप्टर 1 एक शानदार फिल्म और सिनेमाई अनुभव है. इसलिए इसे जरूर देखें…’
#KantaraChapter1Review : ⭐⭐⭐⭐✨#KantaraChapter1 is fantastic film. superb storyline, emotions and those final 10 minutes of climax are terrific.@shetty_rishab outstanding performance and direction of the film.
— Vishwajit Patil (@_PatilVishwajit) October 1, 2025
Overall kantara chapter 1 is fantastic film and cinematic… pic.twitter.com/dLUTguvMWZ
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कांतारा चैप्टर 1 देखने में बेहद लुभावना है और लोक कथाओं में गहराई से रचा-बसा है. इसी के साथ ऋषभ शेट्टी फिर से चमक उठे हैं. फिल्म का फर्स्ट पार्ट थोड़ा धीमा है, लेकिन सेकेंड पार्ट काफी जोरदार है. आखिरी 20 मिनट रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. फिल्म की टीम को बहुत-बहुत बधाई.’
#KantaraChapter1 is visually breathtaking & deeply rooted in folklore…!
— Ananthajith Asokkumar 🇮🇳 (@iamananthajith) October 2, 2025
Rishab Shetty shines again—1st half is a little slow, but the 2nd half HITS HARD…! 🔥
Ambitious, spiritual & Powerful
Interval block & last 20 mins = PURE GOOSEBUMPS…! 🔥
Huge kudos to the Art Team! 👏 pic.twitter.com/CItCheYcW5
वहीं, चौथे यूजर ने लिखा, ‘Kantara Chapter 1 भक्ति, एक्शन और इमोशन का एक शानदार मिक्सचर है. शानदार सीन्स और दमदार म्यूजिक के साथ, उन्होंने अपने करियर का बेस्ट काम पेश किया है. क्लाइमेक्स एक्सपेक्टेड है, ये एक ऐसा अनुभव है जो वाकई सिनेमाघरों में देखने लायक है.’
#KantaraChapter1 is a spectacular mix of devotion, action, and emotion. @shetty_rishab delivers his career best, backed by stunning visuals and a powerful score. The climax is extraordinary an experience that truly belongs in theatres. 🔥
— Kavin karthik (@Kavinkarthik19) October 2, 2025
⭐️⭐️⭐️⭐️½ (4.5/5)
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ को पूरे भारत में 7 भाषाओं के साथ रिलीज किया गया है. इसमें कन्नड़ के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल, हिंदी, बंगाली और इंग्लिश भाषा शामिल है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी लीड रोल में हैं.