---विज्ञापन---

Kantara 2 के जूनियर आर्टिस्ट के निधन का सच रिवील, टीम ने उठाया पर्दा

Kantara 2 Junior Artist Death: 7 मई को साउथ फिल्म कंतारा चैप्टर 1 के सेट पर जूनियर आर्टिस्ट के निधन की खबर सामने आई थी। अब एक दिन बाद ‘कंतारा: चैप्टर 1’ की टीम ने एक ऑफशियल बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ये हादसा कब हुआ है।

Kantara 2 Junior Artist
Kantara 2 Junior Artist

Kantara 2 Junior Artist Death: कन्नड़ फिल्म एक्टर ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के सेट पर हाल ही में दर्दनाक हादसा हुआ है। ‘कंतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग कोल्लूर के पास हो रही थी, वहीं सौपर्णिका नदी में डूबने से मूवी के एक जूनियर आर्टिस्ट का निधन हो गया है। एमएफ कपिल नाम के 33 साल के जूनियर आर्टिस्ट की अचानक मौत की खबर से साउथ इंडस्ट्री में मातम पसर गया था। अब इस जूनियर आर्टिस्ट के निधन पर ‘कंतारा: चैप्टर 1’ की टीम ने एक ऑफशियल बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ये हादसा कब हुआ है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी जिंदगी का एक हिस्सा चला गया…’, दादी को याद कर इमोशनल हुए Arjun Kapoor

टीम ने जारी किया बयान

‘कंतारा: चैप्टर 1’ टीम के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर आदर्श जेए ने जूनियर आर्टिस्ट के निधन की खबरों के बीच एक बयान जारी किया है। टीम ने जो स्टेटमेंट दिया है, उसमें बोला गया है, ‘हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा अफसोस है और हम सम्मानपूर्वक स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह कंतारा के सेट पर नहीं हुआ।’

सेट पर नहीं हुआ हादसा

इसके साथ ही फिल्म की टीम ने ये भी साफ कर दिया है कि ये हादसा शूटिंग के दौरान नहीं हुआ है। बयान में आगे बताया गया है,’वास्तव में, जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन कोई शूटिंग शेड्यूल नहीं थी। ये घटना दोस्तों के साथ उनकी पर्सनल सफर के दौरान हुई।’

टीम ने की खास अपील

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने जूनियर आर्टिस्ट की निधन का सच बताने के साथ एक खास अपील भी की है। उन्होंने बोला, ‘कंतारा टीम हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया इसे फिल्म से जोड़ने वाली किसी भी अटकलबाजी से बचें।’ दरअसल, ऐसी खबर सामने आई थी कि ये हादसा शूटिंग के दौरान हुआ है, ऐसे में फिल्म के मेकर्स पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Hania Aamir की इस टीवी एक्ट्रेस ने उड़ाई धज्जियां, सजल-माहिरा को भी नहीं बख्शा

First published on: May 08, 2025 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.