Kantara Chapter 1 Breaks 7 Superhit Movies Record: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ इन दिनों सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा जमाए हुए हैं. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की कमाई का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि 5वें दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बाद भी फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसके अलावा ‘Kantara Chapter 1’ ने इस इसकी कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं कि Kantara Chapter 1 ने किन 7 सुपरहिट मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ा है?
Kantara Chapter 1 की धुआंधार कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने भारत में अब तक 255.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है. जिसमें फिल्म ने 61.85 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़, चौथे दिन 63 करोड़ और पांचवें दिन 30.50 करोड़ की कमाई की.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 5वें दिन Kantara Chapter 1 की कमाई 250 करोड़ के पार, नीचे SSKTK का गिरा ग्राफ
Kantara Chapter 1 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा ‘Kantara Chapter 1’ का वर्ल्डवाइड काफी बोलबाला है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 362.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ ‘Kantara Chapter 1’ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसके अलावा फिल्म ने सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है; इस लिस्ट में 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम भी शामिल हैं.

इन 7 फिल्मों ने तोड़ा रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की ‘Kantara Chapter 1’ (362.75 करोड़) जिन 7 सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है, उसमें अश्वीन कुमार की ‘Mahavatar Narsimha’ (326.66 करोड़), वेंकटेश दग्गुबाती की ‘Sankranthiki Vasthunam’ (255.48 करोड़), कल्याणी प्रियादर्शन की ‘Lokah: Chapter 1 – Chandra’ (299.92 करोड़), ऋतिक रोशन की ‘War 2’ (364.35 करोड़), पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ (283.3 करोड़), आमिर खान की ‘Sitaare Zameen Par’ (267.52 करोड़), और अजय देवगन की ‘Raid 2’ (237.46 करोड़) शामिल है.