Kantara Chapter 1 Advance Booking: कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस एडवांस बुकिंग में फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ मूवी ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘Jolly LLB 3’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि रिलीज के बाद मूवी के मेकर्स मालामाल होने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच ‘Kantara Chapter 1’ को लेकर हाइप बनी हुई है. चलिए जानते हैं कि ‘Kantara Chapter 1’ ने एडवांस बुकिंग में कितने करोड़ रुपये कमाए है?
‘कांतारा चैप्टर 1’ की एडवांस कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस बुकिंग के तहत ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ के 5195 शोज बुक हो चुके हैं. इसी के साथ अब तक फिल्म के 131527 टिकट बेचे जा चुके हैं. एडवांस बुकिंग में ‘Kantara Chapter 1’ ने ब्लॉक सीट्स के साथ रिलीज से पहले ही 8.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर एडवांस बुकिंग का चार्ट देखें तो फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट कन्नड़ भाषा में बिके हैं, जिसका आंकड़ा 118441 है. इसके अलावा हिंदी में ‘Kantara Chapter 1’ के 10503 टिकट्स बिके हैं.

यह भी पढ़ें: OG Box Office Collection Day 4: पवन कल्याण की OG पहुंची 200 करोड़ के पार, इन 3 फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़ा ‘Jolly LLB 3’ का रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘Jolly LLB 3’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘Jolly LLB 3’ ने एडवांस बुकिंग में 6.37 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही 8.11 करोड़ रुपये की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: टीवी के लक्ष्मण के घर में लगी आग, भाई के साथ नन्हे एक्टर की दर्दनाक मौत
कब रिलीज हो रही है फिल्म
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ इसी हफ्ते 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का क्लैश होगा क्योंकि ये फिल्म उसी दिन रिलीज हो रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाएगी.