Kannappa OTT Release: साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल तेलुगु फिल्म ‘कन्नप्पा’ की ओटीटी रिलीज पर अपडेट आ गया है। ये फिल्म करीब एक महीने पहले 27 जून, 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। वहीं दर्शकों की उम्मीदों पर ये फिल्म खास नहीं उतर सकी थी। यही वजह रही कि ‘कन्नप्पा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब विष्णु मांचू की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। एक्टर ने खुद ऑफिशियल पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
कब और कहां रिलीज हो रही कन्नप्पा
साउथ एक्टर विष्णु मांचू ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘कन्नप्पा’ से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि ‘कन्नप्पा’ थिएटर के बाद अब डिजिटली रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म को कल यानी कि 4 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
Witness the epic, spirit of sacrifice & divinity 🙏#KANNAPPA releases digitally on Sept 4, 2025 only on Prime Video.
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) September 1, 2025
Har Har Mahadev 🔱
Har Ghar Mahadev 🔥#KannappaOnPrime #KannappaMovie #HarHarMahadevॐ pic.twitter.com/WVrbZ2AMvn
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
विष्णु मांचू ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बलिदान और दिव्यता के इमोशन से भरपूर इस महाकाव्य कन्नप्पा का साक्षी बनिए। ये फिल्म 4 सितंबर, 2025 को सिर्फ प्राइम वीडियो पर डिजिटल रूप से रिलीज हो रही है। हर हर महादेव।’ बता दें कि ‘कन्नप्पा’ ओटीटी पर तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम हो रही है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर टॉप 7 में ट्रेंड कर रहीं ये एक्शन-रोमांटिक फिल्में, फ्री टाइम में करें एन्जॉय
कन्नप्पा के बारे में
बता दें कि फिल्म ‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू ने महादेव के उस भक्त का किरदार प्ले किया है, जो शिवलिंग पर अपनी खुद की आंख चढ़ाता है। पौराणिक कथाओं में इसका उल्लेख भी किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने महादेव का किरदार निभाया है, जबकि माता पार्वती के किरदार में काजल अग्रवाल हैं। इसके अलावा फिल्म में प्रभास का कैमियो भी है।