Wednesday, 16 April, 2025

---विज्ञापन---

कौन हैं अनुकूल मिश्रा? जिन्होंने कन्नड़ एक्ट्रेस वैष्णवी गौड़ा से की सगाई, फोटोज हुईं वायरल

कन्नड़ एक्ट्रेस वैष्णवी गौड़ा ने अनुकूल मिश्रा से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर क्यूट फोटोज शेयर की हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस का मंगेतर कौन है?

कन्नड़ एक्ट्रेस वैष्णवी गौड़ा ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की। एक्ट्रेस ने अनुकूल मिश्रा से सगाई कर ली है। वहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की क्यूट फोटोज भी शेयर की हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। क्रीम और गोल्डन लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं दूसरी ओर उनके मंगेतर अनुकूल मिश्रा ने आइवरी शेरवानी पहनी। अब हर कोई ये सोच रहा है कि आखिर अनुकूल मिश्रा कौन हैं? चलिए आपको भी अनुकूल मिश्रा के बारे में डिटेल्स शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें: Khichdi 3 का ऐलान, जानें कितनी बदल गई फिल्म की कास्ट? एक को पहचाना भी मुश्किल

अनुकूल मिश्रा कौन?

टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुकूल मिश्रा इंडियन एयर फोर्स में कार्यरत हैं। वहीं वो नॉर्थ इंडियन बिजनेस फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के प्रियदर्शिनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। अनुकूल ने इस कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की है।

इंस्टा पर शेयर की फोटोज

एक्ट्रेस वैष्णवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में वो अनुकूल का हाथ पकड़े क्यूट सा पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं एक फोटो अनुकूल छाता पकड़े हुए हैं और एक्ट्रेस लहंगा पकड़े चलती नजर आ रही हैं। फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री साथ में काफी प्यारी लग रही है। दोनों ने ये सगाई सेरेमनी बैंगलोर में निजी समारोह में अपने करीबियों की मौजूदगी में की।

साथ में प्यारे लगे कपल

कपल ने इस स्पेशल दिन के लिए आइवरी कलर के आउटफिट चुने। जहां अनुकूल आइवरी कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने ग्रीन और गोल्डन ज्वैलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है। फैंस भी उनकी फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं उनके करीबी दोस्त भी दोनों को कमेंट कर बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला से किस बात का ओरी ने लिया बदला! पार्टी में धक्का देने पर खुद किया रिवील

First published on: Apr 15, 2025 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.