Kangana Ranaut Deepika Padukone: एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अब एक रेस्टोरेंट की मालकिन बन गई हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने नए कैफे की फोटोज शेयर की हैं, जिसे वो 14 फरवरी को शरू करने वाली हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण को भी उनके एक पुराने वादे की याद दिलाई है। चलिए बताते हैं कि कंगना रनौत से आखिर दीपिका पादुकोण ने क्या वादा किया था, जिसकी याद अब एक्ट्रेस उनको दिल रही हैं।
यह भी पढ़ें:Kangana Ranaut ने फैंस को दी गुड न्यूज! Valentine’s Day पर करेंगी नई शुरुआत, पूरा हुआ ड्रीम
कंगना रनौत का लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी (Kangana Ranaut Deepika Padukone)
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जो उनके एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप है। इसमें कंगना के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), विद्या बालन (Vidya Balan) और निमृत कौर (Nimrat Kaur) नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में उनसे सवाल पूछा जाता है कि 10 साल बाद आप लोग क्या करना चाहेंगी? कंगना इस सवाल के जवाब में बोलती हैं कि वो अपना एक खुद का छोटा सा कैफे खोलना चाहेंगी। मैंने दुनियाभर की डिश खाई है और अब मेरे पास एक बेहतरीन मैन्यू और डिशेज है।
कंगना से दीपिका का खास वादा
कंगना की बात सुनकर दीपिका तुंरत बोलती हैं कि मैं तुम्हारी पहली क्लाइंट होंगी। कंगना उनको बोलती हैं कि हां जरूर। अब कंगना ने इस क्लिप को लगाकर कंगना को उनके पुराने वादे की याद दिलाई है। कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘दीपिका पादुकोण तुमने मेरा पहला ग्राहक बनने का वादा किया था।’ कंगना ने तो दीपिका को इस पोस्ट के साथ टैग भी किया है, अब देखते हैं कि कंगना के इस पोस्ट पर दीपिका का कोई रिएक्शन आता है या नहीं।
14 फरवरी से शुरु होगा कंगना का कैफे
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने नए कैफे की झलक शेयर की है, जिसका नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ है। कंगना ने अपने कैफे की तस्वीरें और एक प्रमोशन वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने नए कैफे को ओल्ड टच के साथ तैयार किया है। कंगना अपने छोटे से कैफे में मां के हाथ का स्वाद भी देना चाहती हैं और इसलिए उनके कैफे में हिमाचल की स्पेशल पहाड़ी थाली भी मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2025 पर बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स का स्टाइल करें कॉपी, इंप्रेस हो जाएगी गर्लफ्रेंड