Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Indian 2 Teaser: 26 साल बाद फिर कमल हासन ने किया दमदार कमबैक! ‘इंडियन 2’ के टीजर ने खड़े किए रोंगटे

Indian 2 Teaser: कमल हासन स्टारर फिल्म ‘इंडियन-2’ का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें कमल को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। टीज़र की बात करें तो इंडियन 2′ के टीजर की शुरुआत एक्टर कमल हासन के देशभक्ति से भरे शानदार डायलॉग से ही होती है। फिल्म के टीजर को देखकर ये पता […]

Indian 2 Teaser
Indian 2 Teaser

Indian 2 Teaser: कमल हासन स्टारर फिल्म ‘इंडियन-2’ का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें कमल को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। टीज़र की बात करें तो इंडियन 2′ के टीजर की शुरुआत एक्टर कमल हासन के देशभक्ति से भरे शानदार डायलॉग से ही होती है। फिल्म के टीजर को देखकर ये पता चलता है कि कमल हासन फिल्म ‘इंडियन’ के 26 वर्ष बाद भी भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फैंस को इसका टीजर बेहद पसंद आया है। जबरदस्त वीएफएक्स के चलते टीजर देखने में और दिलचस्प लग रहा है।

‘इंडियन 2’ का टीजर रिलीज (Indian 2 Teaser)

बता दें कि इंडियन 2 1996 में आई कमल की फिल्म इंडियन का सीक्वल है। जिसे पहले पार्ट की तरह ही इसे भी शंकर ने ही लिखा और डायरेक्ट भी किया है। शंकर ने इस फिल्म की उनाउंसमेंट तो 2017 में ही कर दी थी, लेकिन फिल्म के सेट पर हुए एक एक्सिडेंट की वजह से फिल्म रोक दी गई। इस हादसे में सेट पर मौजूद तीन क्रू मेंबरर्स की जान भी चली गई।जिसके बाद कभी कोविड के चलते तो कुछ लीदल डिस्प्यूट के चलते ये फिल्म बार बार डीले हुई।

ये भी पढ़ेंः लैविश लाइफ जीती हैं Tabu, खुद के दम पर खड़ा किया करोड़ों का एम्पायर

मल्टी स्टारर है फिल्म 

वैसे इंडियन 2 को बनाने में 250 करोड़ रुपए की रकम लगी है। कास्ट की बात करें तो फिल्म में कमल के अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत और सिद्दार्थ जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे जिनकी कुछ झलक टीजर में भी देखने को मिली है। रिलीज़ डेट की बात करें तो फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट पर बात नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि हिन्दुस्तान 2 अगले साल रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ेंः सलमान की Tiger 3 में हुई ऋतिक रोशन की एंट्री! एक साथ नजर आएंगे टाइगर, पठान और कबीर

 

5 भाषाओं में होगा रिलीज

बता दें कि इस फिल्म के टीज़र को 5 अलग अलग लैंगवेज में रिलीज़ किया गया है, जिसके हिन्दी वर्ज़न को सुपरस्टार आमिर खान ने रिलीज़ किया है तो वहीं इसके तमिल टीज़र को रजिनीकांत ने, कन्नड़ा टीज़र को किच्चा सुदीप ने, एस एस राजामौली ने तेलुगु और मोहनलाल ने मलयालम टीज़र को रिलीज़ किया है।

First published on: Nov 04, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.