Kalyan Chatterjee Death: बंगाल फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां फेमस और दिग्गज बंगाली एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन हो गया है. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 81 साल की उम्र में ली. सत्यजीत रे की ‘प्रतिद्वंद्वी’ और सुजॉय घोष की ‘कहानी’ में काम करने वाले कल्याण चटर्जी का रविवार की रात को निधन हो गया था. एक्टर पिछले कुछ समय से टाइफाइड और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. जिसका वो इलाज करवा रहे थे. इसके बाद भी वो आखिर में बीमारी से जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी है.
इस अस्पताल में हुआ निधन
कल्याण चटर्जी के निधन की जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने दी है. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के एमआर बांगुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कल्याण चटर्जी का टाइफाइड और उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था. यहां इलाज के दौरान ही 7 दिसंबर को उनका निधन हो गया. कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Veteran actor Kalyan Chattopadhyay passes away at the age of 82.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 8, 2025
🎞️Born in Berhampore in the Murshidabad district of West Bengal in 1942, #KalyanChattopadhyay graduated from FTII Pune. He started his film career in 1968 with Tapan Sinha’s “Apanjan”. He also acted in Satyajit… pic.twitter.com/rSTQOhsGQb
एक्टिंग करियर की शुरुआत
कल्याण चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1968 में आई बंगाली फिल्म ‘अपंजन’ से की थी. उन्होंने अपने सालों के एक्टिंग करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी हर फिल्म में एक आम बंगाली व्यक्ति के किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निखारा है, जिसकी वजह से आज भी वो बंगाली फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा हैं.
यह भी पढ़ें: ‘धरम जी से बेहतर कोई…’, Bigg Boss 19 के फिनाले में भावुक हुए सलमान खान, नहीं रोक पाए आंसू
कल्याण चटर्जी की फिल्में
कल्याण चटर्जी कई सुपरहिट फिल्मों का भी हिस्सा रहे, जिनमें फिल्म ‘दुई पृथिबी’, ‘सबुज द्वीपेर राजा’, और ‘बैशे श्राबोन’ जैसी मूवीज शामिल हैं. लोगों के बीच उन्हें पहचान सत्यजीत रे की साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’ से मिली. कल्याण चटर्जी का काम बंगाली सिनेमा तक ही सीमित नहीं रहा. उन्होंने साल 2012 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘कहानी’ में विद्या बालन के साथ भी काम किया.