Maa Box Office Collection Day 1 Prediction: काजोल की मोस्ट अवेटेड हॉरर फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। मूवी आज यानी 27 जून को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। मेकर्स ने जब से मूवी का ट्रेलर रिलीज किया है तभी से ऑडियंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था। अब फाइनली उनके इंतजार पर भी ब्रेक लगने वाला है। वहीं मूवी को पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर प्रीडिक्शन क्या कहते हैं?
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा इन 5 मूवीज का रिकॉर्ड, Kuberaa को भी चटाई धूल?
कितनी कर सकती है कमाई?
काजोल की इस हॉरर फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने किया है। वहीं ट्रेलर के बाद से ही मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार मूवी पहले दिन मूवी 4.50 से लेकर 6.50 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर मूवी इतनी कमाई करती है तो ये इस साल की बड़ी फिल्मों में शामिल हो जाएगी।
शाहिद की मूवी को छोड़ सकती है पीछे?
वहीं दूसरी ओर इन आंकड़ों से काजोल की मूवी शाहिद कपूर की ‘देवा’ को भी पीछे छोड़ देगी। शाहिद की मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.78 करोड़ का कलेक्शन किया था। अगर काजोल की ये मूवी संभावित आंकड़ों से भी आगे निकलती है तो ये मूवी इस साल की टॉप 10 मूवीज की लिस्ट में अपनी जगह बना सकती है।
इन दोनों फिल्मों से कड़ी टक्कर
बता दें काजोल काफी समय के बाद ‘मां’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। हालांकि उनके लिए ये आसान नहीं होगा क्योंकि थिएटर्स में उन्हें आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ से सामना करना पड़ेगा। वहीं बता दें काजोल की इस मूवी का काफी बज बना हुआ है क्योंकि शैतान के बाद ये मूवी भी हॉरर वाइब्स देने आ रही है। मूवी के प्रमोशन में अजय और काजोल खूब मेहनत भी करते दिखाई दे रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मूवी इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: काजोल की ‘मां’ से डरी सोनाक्षी सिन्हा की Nikita Roy? 1 दिन पहले बदली रिलीज डेट