---विज्ञापन---

कमरे में तीन दिन तक सड़ती रही थीं काजोल की नानी की लाश, अकेलेपन में तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

काजोल की नानी की लाश एक कमरे में तीन दिनों तक सड़ती रही थी। उन्होंने अकेलेपन में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया था।

Edited By : Kirti Soni | Updated: Apr 29, 2025 14:53
Share :
kajol grandmother nalini jaywant

बॉलीवुड की चमकती दुनिया के पीछे कितनी बेरुखी और अकेलापन छिपा है। इसका सबसे दर्दनाक उदाहरण हैं 50 के दशक की मशहूर अदाकारा नलिनी जयवंत, जो रिश्ते में काजोल की नानी लगती थीं। एक समय में मधुबाला को भी खूबसूरती में टक्कर देने वाली नलिनी की मौत इतनी गुमनाम और दर्दनाक थी कि सुनकर रूह कांप जाए।

22 दिसंबर 2010 को मुंबई के चेंबूर स्थित उनके घर से तीन दिन पुरानी सड़ी हुई लाश बरामद हुई थी। पड़ोसियों को बदबू आने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उन्हें मृत पाया। बताया जाता है कि उनके पास कोई नहीं था जो उनकी देखभाल कर सके। पति प्रभुदयाल की मौत के बाद उन्होंने समाज से दूरी बना ली थी और अकेलेपन में जीने लगी थीं।

नलिनी जयवंत ने दो दशक तक बॉलीवुड में राज किया और करीब 60 फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन मौत के वक्त उन्हें याद करने वाला कोई नहीं था, यहां तक कि काजोल और तनुजा को भी उनकी मौत की खबर समय पर नहीं मिली। ये कहानी बताती है कि शोहरत के पीछे कभी-कभी गहरी तन्हाई भी छिपी होती है।

यह भी पढ़ें: नेहा मलिक के घर से 34 लाख के गहने चोरी, घर की नौकरानी गिरफ्तार

First published on: Apr 29, 2025 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.