बॉलीवुड की चमकती दुनिया के पीछे कितनी बेरुखी और अकेलापन छिपा है। इसका सबसे दर्दनाक उदाहरण हैं 50 के दशक की मशहूर अदाकारा नलिनी जयवंत, जो रिश्ते में काजोल की नानी लगती थीं। एक समय में मधुबाला को भी खूबसूरती में टक्कर देने वाली नलिनी की मौत इतनी गुमनाम और दर्दनाक थी कि सुनकर रूह कांप जाए।
22 दिसंबर 2010 को मुंबई के चेंबूर स्थित उनके घर से तीन दिन पुरानी सड़ी हुई लाश बरामद हुई थी। पड़ोसियों को बदबू आने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उन्हें मृत पाया। बताया जाता है कि उनके पास कोई नहीं था जो उनकी देखभाल कर सके। पति प्रभुदयाल की मौत के बाद उन्होंने समाज से दूरी बना ली थी और अकेलेपन में जीने लगी थीं।
नलिनी जयवंत ने दो दशक तक बॉलीवुड में राज किया और करीब 60 फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन मौत के वक्त उन्हें याद करने वाला कोई नहीं था, यहां तक कि काजोल और तनुजा को भी उनकी मौत की खबर समय पर नहीं मिली। ये कहानी बताती है कि शोहरत के पीछे कभी-कभी गहरी तन्हाई भी छिपी होती है।
यह भी पढ़ें: नेहा मलिक के घर से 34 लाख के गहने चोरी, घर की नौकरानी गिरफ्तार