बॉलीवुड की मशहूर एक्टर कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है। उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 4 शादियां करके चर्चाएं बटोरी थी। तीन बार तलाक लेने के बाद एक्टर ने साल 2016 में मॉडल परवीन दुसांझ से शादी कर सबको चौंका दिया था। परवीन उनसे उम्र में 30 साल छोटी थीं। हाल ही में एक्टर ने सिद्धार्थ कनन के लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी चौथी शादी पर बात की है। एक्टर ने बताया कि शादी से पहले वो परवीन के साथ लिव इन में भी रहे।
तीन साल तक नहीं की थी शादी
वहीं एक्टर ने जब शादी की तो उनकी बेटी पूजा बेदी भी इससे नाखुश नजर आई थीं। पूजा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी चौथी मां के लिए ट्वीट भी किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था कि हर फेयरीटेल में एक बुरी सौतेली मां होती है और मेरी अभी आई है। पापा ने परवीन दुसांझ से शादी की है। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट और शेयर करते हुए कहा था कि शुरुआत में बहुत मुश्किलें आई थी कुछ बातें उनकी मुझे पसंद नहीं थी और कुछ मेरी बातें उन्हें अच्छी नहीं लगी होंगी। मैंने तीन साल तक दोनों से दूरी बनाकर रखी थी और अब सब ठीक है।
यह भी पढ़ें: JioHotstar पर भारत में ट्रेंड हो रहीं ये 5 सीरीज-फिल्में, टॉप-5 लिस्ट में किस-किसका नाम?