Jr NTR Networth: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक्टिंग और उनके डांस का हर कोई दीवाना है। उन्होंने 1300 करोड़ कमाने वाली फिल्में देकर खुद को ऑडियंस की नजरों में साबित किया है। वहीं रियल लाइफ में भी एनटीआर एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। वो महंगी घड़ी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। आज सुपरस्टार अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर एनटीआर की नेटवर्थ कितनी है? साथ ही ये भी बताएंगे की वो एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं?
यह भी पढ़ें: ‘मैगी बेचकर जी लूंगी जिंदगी…’ ट्रोल्स से परेशान Rj Mahvash का छलका दर्द
कितनी है नेटवर्थ?
जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदामुरी तारक राम राव जूनियर है। सुपरस्टार फैमिली से ताल्लुक रखने वाले जूनियर एनटीआर ने खुद भी अपना नाम इंडस्ट्री में साबित किया। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आज वो 500 करोड़ के अकेले मालिक हैं। इस आंकड़े से एनटीआर ने बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है।
आलीशान बंगला
हैदराबाद के जुबली हिल्स में उनका एक आलीशान बंगला है। जिसकी कीमत तकरीबन 25 करोड़ के आसपास है। वहीं इसके अलावा उनका घर बेंगलुरु, मुंबई और अमेरिका में भी है। इनकी कीमत भी करोड़ों में है। इसके अलावा एक्टर को महंगी घड़ी और लग्जरी गाड़ियों का शौक है।
महंगी गाड़ियों और घड़ियों के शौकीन
एक्टर के पास Richard Mille की घड़ी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ है। वहीं इसके अलावा उनके पास Patek Philippe Nautilus की घड़ी भी है। इसकी कीमत तकरीबन 2.5 करोड़ है। लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो एक्टर के पास लेम्बोर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल, जिसकी कीमत 5 करोड़ है। कहा जाता है कि एक्टर ने 15 लाख रुपये देकर इस पर स्पेशल नंबर प्लेट लगवाई है। इसके साथ-साथ उनके पास BMW, रेंज रोवर, पोर्शे और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
एक फिल्म के लिए करोड़ों करते हैं चार्ज
एक्टर की इनकम फिल्मों से ही होती है। वो आरआरआर जैसी 1300 करोड़ कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार वो एक फिल्म के 45-60 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं। वहीं महीन में वो 3 करोड़ कमाते हैं।
यह भी पढ़ें: Cannes में Nancy Tyagi ने Neha Bhasin का आउटफिट किया कॉपी? सिंगर का चौंकाने वाला दावा