South Indian Thriller Film: आज-कल की यंग जनेरेशन के बीच क्राइम, थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री और सीरियल किलिंग वाली फिल्में काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं. अगर आपको भी इस तरह की सस्पेंस और थ्रिलर भरी फिल्में पसंद हैं तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन फिल्म है. इसकी कहानी आपको शुरू से लेकर आखिर तक अपने साथ बांध कर रखेगी. वहीं, इसके क्लाइमैक्स में कातिल की कहानी आपके दिमाग को पूरी तरह से घुमा देगी. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी और किरदार से मिलवाते हैं.
फिल्म का असली हीरो
हम जिस क्राइम सस्पेंस और थ्रिलर की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘जॉन लूथर’ है, जो साल 2022 में हुई थी. मलयालम भाषा की इस फिल्म ‘जॉन लूथर’ को इसी टाइटल के साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है. फिल्म की कहानी ही इसकी असली हीरो है. मूवी में जयसूर्या, अथमीया राजन, दृश्य रघुनाथ, दीपक परम्बोल, एलंगो कुमारवेल और तन्वी राम जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: डांसर पर नोट बरसाते दिखें खेसारी लाल यादव, वीडियो को मिले 555 मिलियन व्यूज
क्या है फिल्म की कहानी?
‘जॉन लुथर’ की कहानी की शुरुआत एक सड़क हादसे से होती है, जहां एक बस तेज बारिश में सवारियों को लेकर पहाड़ की सड़कों पर जा रही होती है, तभी ऊपर से अचानक कुछ नीचे गिरने की आवाज आती है. इसके बाद जब बस के ऊपर देखा जाता है तो वहां खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ी होती है. सूचना मिलते ही पुलिस ऑफिसर जॉन लुथर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचते हैं. इसके बाद से ही फिल्म में सस्पेंस और पुलिस की जांच शुरू होती है. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं. आखिर में कातिल की कहानी सबको हैरान कर देती है.
इस ओटीटी पर बिंज वॉच
सस्पेंस और थ्रिल से भरी इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो और यूट्यूब के मूवी वर्ल्ड एंटरटेनमेंट चैनल पर फ्री में देख सकते हैं। 2 घंटे 3 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.8 रेटिंग मिली है.