बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की रिलीज के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में बताया है। उन्होंने ऑफबीट फिल्मों और इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर बात की। इस दौरान जॉन ने अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया और बताया कि वह और ऋतिक रोशन बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में एक ही क्लास में पढ़ते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके डांस को देखने के लिए स्कूल में भीड़ जमा हो जाती थी।
ऋतिक के डांस के थे सब फैन
इंटरव्यू के दौरान, जब जॉन को अपनी पुरानी क्लास की फोटो दिखाई गई, तो उन्होंने ऋतिक की डांसिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा, “ऋतिक शायद सबसे बेहतरीन डांसर हैं। स्कूल में भी वह ब्रेकडांसिंग में बहुत अच्छे थे। हमारे स्कूल में एक सांस्कृतिक एक्टिविटी का पीरियड होता था और हम सभी सिर्फ ऋतिक का डांस देखने के लिए वहां जाते थे। वह वाकई कमाल के डांसर हैं।” जॉन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं फुटबॉल के मैदान पर काला होने में समय बर्बाद करता था और ऋतिक खूबसूरती से डांस कर रहे होते थे।”
ऋतिक और जॉन ने एक साथ कभी नहीं किया काम
जॉन और ऋतिक दोनों ‘धूम’ फ्रेंचाइजी में अलग-अलग नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं। लेकिन दोनों ने कभी भी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। हालांकि, वे वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा जरूर रहे हैं लेकिन अलग-अलग फिल्मों में। इंटरव्यू में जॉन ने यह भी बताया कि अगर उनके किरदार ‘जिम’ और ऋतिक के ‘कबीर’ का ऑन-स्क्रीन आमना-सामना होता तो वह सीन जबरदस्त और मजेदार रहता।
यह भी पढ़ें: क्या 3 साल से अलग थे युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा? तलाक के बाद वकील ने किया रिवील
ऋतिक रोशन की जर्नी
ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह अपनी पीढ़ी के सबसे बड़े सितारों में शामिल हो गए। लेकिन इससे पहले, उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन के असिस्टेंट के रूप में ‘करण अर्जुन’ में भी काम किया था। ऋतिक ने एक बार इंस्टाग्राम पर बताया था कि ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख और सलमान दिल्ली जाने का प्लान बना रहे थे। ऋतिक ने उन्हें रोकने के लिए गाड़ी के बोनट पर छलांग लगा दी थी ताकि वे समय पर लौटें और शूटिंग पर कोई असर न पड़े।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के 5 अमीर सितारे, टॉपर हुमायूं सईद कौन?