भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के तलाक (Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce) पर मुहर लग गई है। कई महीनों से दोनों का तलाक सुर्खियों में बना हुआ था, फाइनली दोनों की राहें अलग हो गई हैं। अब एक और खुलासा हुआ है कि दोनों 3 साल से अलग रह रहे थे। फैमिली कोर्ट के वकील नितिन कुमार ने इस बात का खुलासा किया है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि दोनों का तलाक आपसी सहमति से हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: सलमान-शाहरुख और आमिर, तीनों खान को पछाड़ बॉक्स ऑफिस क्वीन बनी ये हसीना; बनाया नया रिकॉर्ड
साल 2020 में हुई थी शादी
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी साल 2020 में हुई थी। वकील ने रिवील किया कि याचिका के अनुसार दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे। वहीं 5 फरवरी को दोनों ने तलाक की मांग की थी। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की चर्चाएं तेज हो गई थीं। अब बीते गुरुवार 20 मार्च को दोनों बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे और उनके तलाक पर मुहर लग गई है।
कोर्ट ने कूलिंग पीरियड किया माफ
वहीं चहल के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि वो अपना अंतिम फैसला गुरुवार को सुना दें, क्योंकि इसके बाद 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चलते चहल कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए दोनों का कूलिंग पीरियड भी माफ कर दिया और तलाक का फैसला सुना दिया।
क्या होता है कूलिंग पीरियड?
बता दें हिंदू विवाह एक्ट में तलाक की याचिका दर्ज करने के बाद पति-पत्नी को छह महीने का समय दिया जाता है, जिसमें वो अपने तलाक के फैसले के बारे में पुनर्विचार कर सकते हैं। इसे कूलिंग पीरियड कहा जाता है। लेकिन युजवेंद्र और धनश्री के मामले में कोर्ट ने इस कूलिंग पीरियड को माफ कर दिया है और दोनों का तलाक कंफर्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका-दीपिका की लीग में शामिल हुईं कियारा, ‘टॉक्सिक’ के लिए मिली करोड़ों की फीस